बीजेपी की यह हार अहंकार और असत्य की हार है,गरीबो,किसानों ,दलितों और ऑक्सीज़न की कमी से मरे बच्चो की लगी हाय!!

यूपी और बिहार में हुए उपचुनाव में मोदी और योगी की करारी हार हुई है यंहा तक की यूपी के सीएम और उपमुख्यमंत्री अपनी सीट भी नहीं बचा पाए। सीएम योगी अपने गढ़ में भी इज्जत नहीं बचा पाए !

लोगो का कहना है कि बीजेपी की यह हार अहंकार की हार है और लोगो ने कहा कि बीजेपी को गरीबों ,किसानों ,दलितों और  ऑक्सीज़न की कमी से मरे बच्चो की हाय लग गयी है।


गोरखपुर ,फूलपुर और अररिया तीनो विधानसभा सीटों पर बीजेपी की बुरी हार हुयी !

यूपी बिहार में हुए लोकसभा और विधानसभा में करारी हार के बाद लगता है जैसे मोदी लहर गायब हो गयी हो ,जनता में बीजेपी के खिलाफ बहुत गुस्सा है !जो आज के नतीजों में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।

मोदी लहर की हवा निकल गयी!,योगी का हिंदुत्व आज खतरे में आ गया ! ,और शाह की चाणक्य नीति धाराशाही हो गयी !

Comments

Search Here

Popular Posts

अरविंद केजरीवाल ने विज्ञापनों पर भाजपा द्वारा खर्च किए 3775 करोड़ रुपये की वसूली की मांग की

भ्रष्टाचारियों के पाप बीजेपी में जाने से साफ़!! ,भ्रष्टाचारियों या तो जेल जायो या भाजपा में मिल जाओ!!

एक महिला का दावा- अब तक कर चुकीं हूँ 20 भूतों के साथ सेक्स , रहे है भूतों से शारीरिक संबंध

बीजेपी की एक और शर्मनाक हार ,कांग्रेस के जाखड़ ने 1 लाख से अधिक वोटों से हराया !

क्या केजरीवाल की माफ़ी साबित होगी वजीर की चाल?समझने के लिए पढ़िए पूरी खबर