त्रिपुरा में कैसे कांग्रेस का नीला रंग अचानक केसरिया हो गया ?कैसे बीजेपी ने हाँसिल की इतनी बड़ी जीत ?

हाल ही में हुए त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हाँसिल की ,बीजेपी की यह जीत लोगो के लिए अचंभे वाली बात है ,लोग समझ नहीं प् रहे कि कैसे  बीजेपी  बड़ी जीत हाँसिल की

लोगो को बीजेपी की त्रिपुरा में हुई जीत को पचाना बहुत मुश्किल हो रहा है आपको बता दे कि 2013 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 1.7 % था जो आज बढ़कर अचानक ही 41.4 % हो गया और कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले के मुकाबले बहुत ही निराशाजनक रहा , पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर 36.87 % था जो की घटकर 1.9 % रह गया।
 लोगो के जहन में सबसे बड़ा सवाल है कि कैसे बीजेपी ने त्रिपुरा में इतनी बड़ी जीत हांसिल की आपको बता  दे कि इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक बीजेपी ने जारी की 44 उम्मीदवारों की सूचि में सभी उमीदवार कांग्रेस के पूर्व ऍमएलए थे.
बीजेपी ने सभी 44 पूर्व कांग्रेस्सियो को बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ाया था ! आज बीजेपी पूर्णतः कांग्रेस युक्त हो गयी है कभी कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देने वाली भाजपा आज पूर्णत कांग्रेस युक्त बनती जा रही है.

आपको बता दे कि मशहूर सोशलिस्ट ध्रुव राठी ने अपने ट्वीट में बीजेपी की त्रिपुरा में हुयी जीत पर बड़ा आरोप लगाया है उन्होंने अपने ट्वीट में लिखते हुआ कहा कि भाजपा की जीत का मुख्य कारण बीजेपी का कांग्रेस युक्त हो जाना है
उनहोने आगे कहा कि बहुत बड़ी संख्या में बीजेपी ऍमएलए और नेता चुनावो से पहले बीजेपी ने खरीद लिए !!

आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर इसे ईवीएम का जादू करार दिया जा रहा है  एक बार फिर सोशल मीडिया पर  ईवीएम को लेकर लोगो में अविश्वास नज़र आ रहा है।
कुछ लोग इसे ईवीएम जीत बता रहे है !!

Comments

Search Here

Popular Posts

अरविंद केजरीवाल ने विज्ञापनों पर भाजपा द्वारा खर्च किए 3775 करोड़ रुपये की वसूली की मांग की

भ्रष्टाचारियों के पाप बीजेपी में जाने से साफ़!! ,भ्रष्टाचारियों या तो जेल जायो या भाजपा में मिल जाओ!!

एक महिला का दावा- अब तक कर चुकीं हूँ 20 भूतों के साथ सेक्स , रहे है भूतों से शारीरिक संबंध

बीजेपी की एक और शर्मनाक हार ,कांग्रेस के जाखड़ ने 1 लाख से अधिक वोटों से हराया !

क्या केजरीवाल की माफ़ी साबित होगी वजीर की चाल?समझने के लिए पढ़िए पूरी खबर