उपचुनाव-बीजेपी गोरखपुर सहित सभी सीटों पर बड़ी हार की ओर ,यूपी और बिहार दोनों में पिछड़ी !!

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर, फूलपुर और बिहार की अररिया समेत दो विधानसभा सीटों पर आज वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की साख दांव पर है. वहीं बिहार में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर सभी की निगाहें हैं.वंहा पार्टी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है यंहा  सभी सीटों पर 11 मार्च को वोट डाले गए थे

यूपी उप चुनाव 
समाजवादी पार्टी ने फूलपुर लोकसभा सीट पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. 15वें राउंड तक सपा प्रत्याशी 22848 वोटों से आगे 

गोरखपुर उपचुनाव- 14वें राउंड तक बीजेपी 19201 वोटों से पीछे

बिहार उपचुनाव 
बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर राजद के सरफराज आलम 10वें राउंड तक 21297 वोटों से आगे चल रहे हैं.


गोरखपुर में बीजेपी के पिछड़ते ही DM ने रोक दी नतीजों की घोषणा
वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता ने इस घटना को गुंडागर्दी और आतंक जैसे सख्त शब्दों से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के आतंक के चलते अधिकारी नतीजे घोषित नहीं कर रहे हैं.

Comments

Search Here

Popular Posts

English Speaking सीखने की Most Important Tips

जो कभी कहते थे की हमे सत्ता में आने दो पाकिस्तान का नामोनिसान मिटा देंगे आज वो एक छोटे से पाकिस्तान से 1000 सालो तक लड़ने की बात करते हैं ।

ये ईवीएम का जादू है मितवा?नागालैंड और त्रिपुरा रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त