दोस्तों मैं भी इस भक्तिमय वातावरण में भक्तो जैसी भक्तिमय बातें कर सकता हूँ लेकिन किसी नेता के लिए अपना ज़मीर बेचना मुझे नहीं आता आपने आजकल ऐसे कई लोगो को देखा होगा जो दिन रात मोदी-मोदी का गुणगान करते है वो हर अच्छे -बुरे कामों मोदी की प्रसंशा करते हैं वो ऐसे लोग हैं जो मोदी के पक्ष में सिर्फ माहौल बना कर रखते हैं और लोगो को जमीनी हकीकत से दूर रखते हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो सब जानते हैं कि क्या बुरा हो रहा है और क्या नहीं , लेकिन उनको मोदी भक्ति का रोग लगा हुआ है वो समझते सब है लेकिन जुबान पर कुछ नहीं ला पाते ,वो अपने दिल को हमेशा ये तसल्ली देते रहते हैं कि मोदी जी जो भी करेंगे अच्छा ही करेंगे ,लेकिन जैसे ही मोदी सरकार की गलत नीतियां सामने आती हैं वो कुछ दिनों के लिए मुँह छुपाये फिरते हैं असलियत में वो सच्चे मोदी भक्त है जो दिन रात मोदी जाप करते रहते हैं उन्हें देश और समाज से कुछ लेना देना नहीं, बस मोदी भक्ति ही उनके लिए सर्वोपरि है ! और कुछ ऐसे लोग हैं जो मीडिया द्वारा भ्रमित हैं वो लोग भावात्मक होते हैं ,सच और झूठ में अंतर करना उनके लिए थोड़ा कठिन होता है वो मीडिया ...