Posts

Showing posts from November, 2016

2019 में आप भारत का प्रधानमंत्री किसे बनाना चाहोगे। अपनी राय अवश्य दे। Like-नरेंद्र मोदी Love-अरविन्द केजरीवाल HAPPY-राहुल गाँधी कृपया अपने दोस्तों से ये सर्वे शेयर करना ना भूलें ताकि वो भी अपनी राय दे सकें

https://www.facebook.com/gameofindianpolitics/videos/1023115804478467/

अमित शाह से भाजपाइयों का अकाउंट चेक करवाना जैसे पठानकोट की जांच आई एस आई से करवाना 😝

ना खाऊंगा ना खाने दूंगा,और जो खाया है उसे 50 परसेंट पे वापिस कर दूंगा

मोदी सरकार अपराधियों जिन्होंने भारत का धन लुटा उनपे डंडा चलाने के बजाय उनका कालाधन 50 परसेंट पे सफ़ेद करने की सौदेबाजी सरकारी नियम बनाके कर रही है। #आत्मीयता #नैतिकता #मानवत...

डिजिटल इंडिया। कैशलेस इंडिया

डिजिटल इंडिया। कैशलेस इंडिया प्लास्टिक मनी , पेटीएम और डेबिट कार्ड  का हवाला देकर नोटबंदी के असर से लड़ने की सलाह देने वाली सरकार के घर में ही ये सुविधा नही है सरकार की पोल जब खुल गयी जब संसद और बीजेपी मुख्यालय की कैंटीन में  ना तो कार्ड से पेमेंट होती है ना ही ई-वॉलेट की सुविधा है. यहां सिर्फ नकद चलता है. वाह रे मेरे डिजिटल इंडिया 

मैं भी इस भक्तिमय वातावरण में भक्तो जैसी भक्तिमयी बातें कर सकता हूँ लेकिन किसी नेता के लिए अपना ज़मीर बेचना मुझे नहीं आता !!

Image
दोस्तों मैं भी इस भक्तिमय वातावरण में भक्तो जैसी भक्तिमय बातें कर सकता हूँ लेकिन किसी नेता के लिए अपना ज़मीर बेचना मुझे नहीं आता आपने आजकल ऐसे कई लोगो को देखा होगा जो दिन रात  मोदी-मोदी का गुणगान करते है वो हर अच्छे -बुरे कामों मोदी की प्रसंशा करते हैं वो ऐसे लोग हैं जो मोदी के पक्ष में सिर्फ माहौल बना कर रखते हैं और लोगो को जमीनी हकीकत से दूर रखते हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो सब जानते हैं कि क्या बुरा हो रहा है और क्या नहीं , लेकिन उनको मोदी भक्ति का रोग लगा हुआ है वो समझते सब है लेकिन जुबान पर कुछ नहीं ला पाते ,वो अपने दिल को हमेशा ये तसल्ली देते रहते हैं कि मोदी जी जो भी करेंगे अच्छा ही करेंगे ,लेकिन जैसे ही मोदी सरकार की गलत नीतियां सामने आती हैं वो कुछ दिनों के लिए मुँह छुपाये फिरते हैं असलियत में वो सच्चे मोदी भक्त है जो दिन रात मोदी जाप करते रहते हैं उन्हें देश और समाज से कुछ लेना देना नहीं, बस मोदी भक्ति ही उनके लिए सर्वोपरि है ! और कुछ ऐसे लोग हैं जो मीडिया द्वारा भ्रमित हैं वो लोग भावात्मक होते हैं ,सच और झूठ में अंतर करना उनके लिए थोड़ा कठिन होता है वो मीडिया ...

मैं भी इस भक्तिमय वातावरण में भक्तो जैसी भक्तिमय बातें कर सकता हूँ

दोस्तों मैं भी इस भक्तिमय वातावरण में भक्तो जैसी भक्तिमय बातें कर सकता हूँ पर क्या किसी नेता की भक्ति करना उचित है हमें मुद्दों पर समर्थन करना होगा। सच को सच और झूठ को झूठ बोलना पड़ेगा। सिर्फ आँखे बंद करके किसी की अंधभक्ति करना देशभक्ति नही हो सकती ,इससे आप  देश का नुकशान कर रहे हो। आज जो भी सरकार की गलत नीतियों का भी विरोध करता है उसे भक्त या तो गलियां देने ;लगते है या फिर उसे एंटी नेशनल यानि देशद्रोही का टैग लगा देते हैं क्या इस देश में भक्तो का स्तर इतना गिर गया है कि वो इतने अनैतिक और असंस्कारी हो गए हैं क्या इस देश में विरोध करना या अपनी आवाज उठाना एंटी नेशनल है जनता को किसी भी नेता की गलत नीतियों का विरोध करने का पूरा अधिकार है जैसे चुनी हुई सरकारों को 5 साल के लिए जनता पे शासन करने का अधिकार होता है जब जब इस देश में किसी भी राजनितिक पार्टी ने जनता की आजादी का दायरा सिमित किया है तब तब सरकारों को अगले चुनावों में उसका नतीजा भुगतना पड़ा है अरे भक्ति करो तो देश की करो ,मोदीभक्त कहलाने से अच्छा है देशभक्त कहलाना 

दुखदायी विचार,बड़ी लंबी कतार

बात करते थे काला धन लाएंगे सबके खातो में 15-15 लाख रुपए जमा कराएंगे।आज देश के हालात ऐसे कर दिए की लोगो को खुद अपना पैसा निकालने के लिए 2-2 किलोमीटर लंबी लाइन में जूझना पड़ रहा है। दुख...

सरकार की नीतियों पर सबसे बड़ा सर्वे -कृपया अपनी राय जरूर दें। सर्वे का लिंक निचे है।

Click Here ➥ https://www.wesupportmodi.com

सरकार जिस तरह रोजाना कॅश लेने देने की सिमा घटा बढ़ा रही है उससे पता चलता है की सरकार ने कितनी अच्छी प्लांनिंग (होमवर्क)पहले से किया होगा भारत सरकार, भगवन आपके द्वार

प्रधानमंत्री मोदी जी से अपील

प्रधानमंत्री जी आपने जो कालेधन के विरुद्घ  जंग छेड़ी है हम सब भारत वासी आपके साथ हैं आपने जैसे कहा कि मुझे 50 दिन दीजिये मैं आपको आपके सपनो का भारत दूंगा।हम 50 नही आपको 100 दिन देने के लिए तैयार है।हम भी चाहते हैं कि हमारा भारत इन 100 दिनों में भरस्टाचार मुक्त ,बेरोजगारी मुक्त ,गरीबी मुक्त, शिक्षित और संपन्न बने। हमे इंतज़ार रहेगा उस दिन का जब हमें हमारे सपनो का भारत मिलेगा। मेरी और देशवासियो की आपसे अपील है कि जो 648 चोरो की लिस्ट आपके पास है जो कांग्रेस ने अपनी मजबूरियों के कारण 2011 से देश की जनता के सामने नही आने दी। आप 31 दिसम्बर 2016 से पहले इन सभी चोरो का नाम देश के सामने लायेगें कयूकी आप ही ऐसे प्रधानमंत्री हो जिससे हमें उम्मीद हैं कि आप इन चोरो को उजागर करने में कोई मज़बूरी नही गिनाएंगे।क्योकि मजबूती का नाम नरेंद्र मोदी है न क़ि मज़बूरी का। अगर आप 31 दिसम्बर 2016 तक 648 चोरो की लिस्ट देश के सामने नही ला पाये तो हम समझेंगे आप भी सिर्फ राजनीती करने आये हो जो कांग्रेस करती आई है । और  देश और कालेधन के प्रति आपकी गम्भीरता सब लोगो के सामने होगी। मुझे नही पता कि चोरो का नाम...

देशभकती ले लो देशभक्ति.....

आज देश में हर अच्छे बुरे कर्म को लोग देशभक्ति के नाम पर पेश कर रहे हैं। आज हमारे देश में लाइन में खड़ा होना बहुत बड़ी देशभक्ति का चिन्ह है।और कल ये देशभक्ति क्या होगी कुछ पता नह...

मोदी जी कहते थे देश बदल रहा है.....अब समझ आया वो क्या बदलने की बात कहते थे...... देश नोट बदल रहा है।

सरकार का सराहनीय कदम

केंद्र सरकार ने मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर गैर क़ानूनी काम करने और आत्तंकवाद को पोषित करने के लिए पांच साल का बैन लगा दिया जो एक सराहनीय कदम है 

मोदी जी ने उन लोगो को चोट नही पहुंचआईं जिनके नोट पनामा में हैं उन लोगो पे चोट पहुंचाई जिनके नोट पाजामे में है।

मोदी जी के कल के आँशु नेताओ और उद्योगपतियों के लिए बड़ी राहत बन कर आये।अब वो अपना काला पैसा 24 नवम्बर तक बिना बैंकों की लाइन में लगकर बड़ी आसानी से पैट्रॉल पंपों के जरिये सफ़ेद कर सकते हैं जबकि आम लोगों को पहले की भांति 4000 की जगह 4500 रूपए के लिए अपनी पूरी दिहाड़ी बैंको की लाइन में लगकर गवानी पड़ेगी।

#ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। मैं पूछना चाहता हूँ की जब मोदी जी ने 5000,1000 के नोट 8 तारीख को रात 12 बजे से तत्काल प्रभाव से उन्हें रद्दी घोषित कर दिया।और जनता उस फैंसले को स्वीकारती भी है जो प्रधानमंत्री जी अपने भाषण में भी कहते नज़र आते हैं कि जनता  इतनी मुसीबतों का बावजूद भी खुश है तो मोदी जी अपने ही फैंसले से क्यों पीछे हट् ते नज़र आ रहे है। अभी खबर आयी है कि पुराने 500,1000 के नोट पैट्रॉल पंपो पर 24 नवम्बर तक चलेंगे।मैं पूछना चगता हु की पैट्रॉल पम्प आम आदमी या किसी छोटे आदमी के तो होते नही हैं वो तो मंत्री ,नेताओ और उधोयपतिओं के होते हैं तो घर बैठे उनके काले धन को सफ़ेद बनना कोण पालिसी है।क्या सरकार सिर्फ गरीब और मजदूर को मारना चाहती है जो ठीक से 2 वक़्त की रोटी नही कमा पाता उन्हें बैंको की लाइन में लगागकर ,उनका शोषण करना कंहा तक उचित है। मेरा एक सवाल और है क्या जब से कालाबाज़ारी और नही बढ़ गयी है जब से मोदी जी ने 500,1000 के नोटों को बंद करने का फैंसला लिया है। 1. सोने में कालाबाजारी @60000 2. डॉलर में कालाबाज़ारी@140 3. बैंको के कर्मचारी छोटे कॅश को कमिसन पे दे रहे हैं। 4. पै...

अब कुछ भक्त कह रहे हैं कि बैंक कीे लाइन में हुई मौत को सरकार शहीद का दर्ज़ा देगी।#फ़र्ज़ी देशभक्ति

अब कुछ भक्त कह रहे हैं कि बैंक कीे लाइन में हुई मौत को सरकार शहीद का दर्ज़ा देगी। #फ़र्ज़ी देशभक्ति #फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद

कुछ भक्तो का मानना है क़ि वो टोल पे पैसे देके ही निकलेंगे,हम फ्री का कुछ नही लेते देशभक्त हैं जी हम।। #टोल फ्री

हम काल्पनिक बर्बादी पर ही ख़ुश है ख़ुद वास्तविक बर्बाद हो गए , बस इसमें ही ख़ुश हैं की अब पैसे वाला बर्बाद हो जाएगा

शाम को एक दुकान पर गया था। बाज़ार सूना था। लोगों के पास खर्चने को करेंसी नहीं तो फालतू घूमेंगे भी कितना। खैर, दुकान में सर्दियों का माल भरा पड़ा था और दुकानदार बाहर मायूस सा बैठा था। धीमे से बोला- धंधे की ऐसी-तैसी हो गई है बिलकुल। मेरे साथ खड़े लड़के ने सुर मिलाया- मोदी ने ही की है ऐसी-तैसी। अचानक दुकानदार का सुर बदला- अरे भाई, उसने क्या किया.. वो तो अब कालेधन वालों की होगी ऐसी-तैसी। मैं देख रहा था कि ये आदमी अचानक कितना खुश हो गया है। अपनी दुकान बंद होने की नौबत है लेकिन किसी की काल्पनिक बर्बादी पर खुश है। बर्बादी भी किसकी.. जिसके बारे में कभी भी पता नहीं चलेगा कि वो बर्बाद हुआ भी या नहीं। बस हमने कल्पनाओं में उसे बर्बाद कर डाला। जिनका पता चल सकता था उनका नाम स्विस बैंकों से सरकार के पास पहले ही आ चुका है और सबका धंधा अनवरत जारी है। अब तो लोगों का ध्यान भी हट गया.

देश के कुछ परसेंट काला धन रखने वाले लोगो की सजा सारे देश को देना कंहा तक उचित है। क्या सिर्फ कार्यवाही गुंडों प नही होनी चाहिए क्यों आम लोगो को परेशान किया जा रहा है।

कालाबाज़ारी रोकनेे के लिए ,कालाबाज़ारी जोरो पर है। #स्टॉक एक्सचेंज 100@80

कल की गिरफ्तारियों को देखकर लगता है कि जैसे सरकार 8 सिमी आतंकवादियों के एनकाउंटर को दबाने की कोशिश कर रही है

कल की गिरफ्तारियों को देखकर लगता है कि जैसे सरकार 8 सिमी आतंकवादियों के एनकाउंटर को दबाने की कोशिश कर रही है

अघोषित आपातकाल

अघोषित आपातकाल अघोषित आपातकाल ........ आज देश अघोषित आपातकाल से गुजर रहा है। हम जिस तरह देख रहे हैं कि आज वो सभी आवाजो को दबाया जा रहा है जो सरकार या सरकार की नीतियों के खिलाफ हों। आज देश के ऐसे हालात हैं जिसमे छात्र (JNU कांड ) ,दलित(गुजरात दलित कांड) ,सैनिक (पूर्व फौजी ...

हमारी सरकार उधोग घरानों का हज़ारो करोड़ लोन माफ़ कर सकती है लेकिन हमारे सैनिको को कुछ करोड़ नही दे सकती जो उनका हक है

हमारी सरकार उधोग घरानों का हज़ारो करोड़ लोन माफ़ कर सकती है लेकिन हमारे सैनिको को कुछ करोड़ नही दे सकती जो उनका हक है शेम ऑन गवर्मेंट

तताकथित देशभक्तों की सरकार(मोदी सरकार ) में पूर्व सैनिक की मौत। ...मनोहर पर्रिकर जी ने नही दिया मिलने तक का समय।

तताकथित देशभक्तों की सरकार(मोदी सरकार ) में पूर्व सैनिक की  मौत। ...मनोहर पर्रिकर जी ने नही दिया मिलने तक का समय। राजधानी दिल्ली में वन रैंक-वन पेंशन की मांग को लेकर एक पूर्व सैनिक के जहर खाकर आत्महत्या कर ली , जो वन रैंक-वन पेंशन मुद्दे पर सरकार के फैसले से संतुष्ट नहीं थे. इसी तरह हज़ारो किशान देश में आत्महत्या कर रहे है और हमारी सरकार इतनी असवेंदंशील हो गयी  है कि उनके कान पर जूं तक नही रेंगती। और इस सरकार की तानाशाही की हद तो देखो , सरकार ने मृतक पूर्व सैनिक के बेटे को भी अस्पताल में मिलने से पहले हिरासत में ले  लिया। नोट -भक्तो के लिए ये भी राष्ट्रभक्त की श्रेणी में आता है 

Search Here