देशभकती ले लो देशभक्ति.....
आज देश में हर अच्छे बुरे कर्म को लोग देशभक्ति के नाम पर पेश कर रहे हैं।
आज हमारे देश में लाइन में खड़ा होना बहुत बड़ी देशभक्ति का चिन्ह है।और कल ये देशभक्ति क्या होगी कुछ पता नही।
मैं कहना चाहता हूँ क़ि आम आदमी ही ये देशभक्ति न दिखाये हमारे देश के सभी नेता भी रात को 12 बजे से सुबह 12 बजे तक लाइन में लगकर अपनी देशभक्ति दिखाएँ।उनको भी पूरा अधिकार है भारत माँ के लिए कुछ कष्ट सहें अपने चमचो से ही देशभक्ति न कर ले।
Comments
Post a Comment