Posts

Showing posts from October, 2018

केजरीवाल बने देश के ऐसे मुख्यमंत्री जिन्होंने सिर्फ 3 साल में किये घोषणापत्र के 50 में से 48 वादे पुरे !

Image
राजनीती की दुनिया में अरविन्द केजरीवाल जी बहुत तेज़ी से उभर कर आये है। आज पुरे देश और विदेश में केजरीवाल जी के दिल्ली में किये कामों का डंका बाज़ रहा है ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पार्टी और नेता ने देश और समाज का इतनी तेज़ी से विकाश किया और चुनावो के समय जारी किये एक एक वादे को केजरीवाल जी ने बखूबी अमलीजामा पहनाया आपको बता दे कि दिल्ली विधानसभा के चुनावों में मुख्या 50 वादे किये गए थे जिनमे से 48 वादे दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पुरे कर लिए है बाकि के बचे 2 वादे इसी 5 साल के कार्यकाल में पुरे कर लिए जायेंगे ऐसा पहली बार होगा जब किसी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में जारी किये सभी वादों को पूरा करके दिखाया हो। दो कार्य एक सीसीटीवी कैमरा और फ्री वाईफाई भी जल्द ही दिल्ली में मुहैया करा दी जाएगी। आज दिल्ली में पूर्णतः राम राज्य नज़र आता है देश के नेताओ को दिल्ली से सबक लेते हुए देश के विकाश पर ध्यान देना चाहिए जानिए कैसे भारत बढ़ रहा है बीजेपी की गुलामी की ओर !! देश के 19 राज्यों पर हुआ भाजपा का कब्ज़ा !! आज दिल्ली में ज्यादातर स्वास्थ सेवाए मुफ्त है बिल्जी का बिल आधा और पानी माफ़ है अभ...

राकेश अस्थाना की जांच कर रहे CBI अधिकारी पहुंचे SC, कहा- रिश्वत लेने के हैं सबूत

Image
सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर लगे आरोपों की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी एके बस्सी ने मोइन कुरैशी मामले में सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है.आपको बता दे कि पिछले हफ्ते डायरेक्टर आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजे जाने पर मचे बवाल के बाद बस्सी को पोर्ट ब्लेयर ट्रांसफर कर दिया गया था. बस्सी ने अपने ट्रांसफर के आदेश को कोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दायर की है. याचिका में उन्होंने कहा कि सबूतों के आधार पर वो अस्थाना को दोषी ठहराने वाले थे. उन्होंने कोर्ट में मंगलवार को कहा कि उनके पास इस बात के सबूत थे कि एफआईआर में जिन लोगों का नाम शामिल था, उन लोगों ने 3.3 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी. बता दें कि अस्थाना ने केंद्रीय सतर्कता आयोग में बस्सी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि बस्सी आलोक वर्मा के निर्देशों पर काम कर रहे हैं. दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि राकेश अस्थाना के खिलाफ एक नवंबर तक यथास्थिति बना के रखा जाए. दरअसल, ये सारा मामला हैदराबाद के एक रियल स्टेट एजेंट सताश साना का बयान दर्ज करने के बाद प्रकाश में आया जिस...

चीन 2020 तक बनाएगा असली से आठ गुना ज्यादा रौशनी देने वाला कृत्रिम चांद

Image
चीन एक ऐसे कृत्रिम चांद का निर्माण कर रहा है जो रात को दिन में बदल देगा. यह नेचुरल चांद से आठ गुना अधिक रौशनी देगा. इस कृत्रिम चांद का निर्माण बिजली की खपत को कम करने के लिए किया जा रहा है. इसकी मदद से सड़कों, गलियों और रास्तों में सूर्य की तरह रात में रौशनी देने का प्रयोग किया जा  रहा है.2020 तक चीन इसके सफल प्रयोग की सोच रहा है. अगर ऐसा करने में वह कामयाब होता है तो बिजली की खपत और पर्यावरण समस्या को कम करने में दुनिया को एक बड़ा हथियार मिल जाएगा. सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह खबर दी कि इस कृत्रिम चांद की मदद से चीन शहरी इलाकों में 'स्ट्रीट लाइट' हटाने और बिजली पर खर्च घटाने के मकसद से 2020 तक अपना खुद का कृत्रिम चंद्रमा प्रक्षेपित करने की योजना बना रहा है.‘चाइना डेली’ के मुताबिक दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत का चेंगदु शहर ‘‘रौशनी प्रदान करने वाला उपग्रह ’’ विकसित कर रहा है. वह वास्तविक चंद्रमा की तरह ही चमकेगा, लेकिन यह उसकी तुलना में आठ गुणा ज्यादा रौशनी देगा.इस परियोजना पर काम कर रहे संगठन तियान फु न्यू एरिया साइंस सोसाइटी के प्रमुख वु चुनफेंग ने कहा कि पहला मानव नि...

भारत में भुखमरी! नेपाल-बांग्लादेश से भी बुरी है भारत के गरीबों की स्थति

Image
ग्लोबल हंगर इंडेक्स के आंकड़े भारत की स्थिति को बेहद खराब बता रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में भूख एक गंभीर समस्या है और 119 देशों के वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 103वें पायदान पर पहुंच गया है.पिछले साल भारत 'ग्लोबल हंगर इंडेक्स' में 100वें नंबर पर था. नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों की स्थिति भारत से बेहतर है. हालांकि, पाकिस्तान की 106वीं रैंक है. आपको बता दे कि साल 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार बनने के बाद से ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में लगातार गिरावट आई है, साल 2014 में भारत जहां 55वें पायदान पर था, तो वहीं 2015 में 80वें, 2016 में 97वें और पिछले साल 100वें पायदान पर आ गया. इस बार रैंकिंग 3 पायदान और गिर गई. पड़ोसी देशों के हालात- ग्लोबल हंगर इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट में भारत की स्थिति नेपाल और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों से भी खराब है. इस साल GHI में बेलारूस टॉप पर है, तो वहीं भारत के पड़ोसी चीन को 25वीं, बांग्लादेश को 86वीं नेपाल को 72वीं, श्रीलंका को 67वीं और म्यांमार को 68वीं रैंक मिली है क्या है ये ग्लोबल ह...

मात्र 10 दिन भी नहीं टिक पायी मोदी सरकार की राहत, बराबर हुए डीजल के दाम

Image
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को भी ईंधन के दाम बढ़े हैं. आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम तो नहीं बढ़े लेकिन डीजल की कीमत में 8 पैसे की बढ़ोतरी हुयी है.जिसके कारण सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डीजल की बात करें तो यह भी 8 पैसे महंगा हुआ है. इस बढ़त के साथ यह 75.46 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. साथ ही मुंबई की बात करें तो यहां पर आपको एक लीटर पेट्रोल 88.18 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है. वहीं, डीजल यहां 79.11 के स्तर पर पहुंच गया है. देश की आर्थ‍िक राजधानी में डीजल की कीमतों में 9 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. हालां‍क‍ि पेट्रोल का दाम कल के ही स्तर पर बना हुआ है. आपको बता दें कि 5 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 2.5 रुपये की कटौती की थी, इसके अलावा कई राज्य सरकारों ने भी ऐसा ही किया था. हालांकि, तब से अब तक लगातार जिस तरह पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं उससे वह कटौती लगभग पूरी ही हो गई है. बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अगस्त महीने से ही लगातार बढ़ोतरी जारी है. विपक्ष...

अंग्रेजी सिखने का इतना आसान तरीका देखकर लोग चौंक गए,आप भी जानिए

Image
आज के दौर में अंग्रेजी बोलना एक जरूरत बन गयी है आज अंग्रेजी पढ़े लिखे लोगों का सिंबल बन चुकी है आप चाहे बिलकुल भी न पढ़े हो लेकिन अछि अंग्रेजी बोलना जानते हो तो लोग आप को पढ़े लिखे लोगों से ज्यादा तवज्जो देते हुए नज़र आएंगे। आज इसलिए हर कोई अंग्रेजी सीखना चाहते है ,आज हर व्यापार ,जॉब और किसी भी जगह अच्छी अंग्रेजी बोलने वालों को बेहतर समझा जाता है और अच्छी अंग्रेजी बोलने वालों के लिए रोजगार के अवसर भी ज्यादा है इसलिए आज के दौर में हर कोई अच्छी अंग्रेजी बोलना सीखना चाहता है। google अच्छी अंग्रेजी बोलने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप अंग्रेजी बोलना आसानी से सिख सकते है 1. गलतियों को करने से डरो मत। 2. आत्मविश्वास रखो। जब लोग आपको सुनते हैं तो लोग केवल आपकी गलतियों को सही कर सकते हैं। 3. अंग्रेजी में अपने आप को डूबा दो । खुद को एक अंग्रेजी बोलने वाले माहौल में रखें जहां आप निष्क्रिय रूप से सीख सकते हैं। सीखने का सबसे अच्छा तरीका बोलने के माध्यम से है। 4. हर दिन अभ्यास करें। खुद को एक अध्ययन योजना बनाओ। तय करें कि एक हफ्ते में आप कितना समय व्यतीत करने जा रहे हैं औ...

बिना ग्रामर के किस तरह इंग्लिश बोलना सीखें,जानिए आसान तरीका

Image
किसी भी भाषा को सिखने के लिए हमे लगातार उसे बोलने की कोशिश करना उस भाषा को सीखने में अहम भूमिका निभाता है जब हम अपनी मातृभाषा को सीखते हैं तो क्या हमें उसकी ग्रामर के बारे में कोई ज्ञान होता है जिसका जबाब है नहीं ,लेकिन उसके बावजूद भी हम इसको बोल पाते है किसी भी भाषा का बोलना उसके अभ्यास पर निर्भर करता है आप जितनी प्रैक्टिस करोगे उतना ही निपुण होते जाओगे। GOOGLE कुछ लोगों को देखा होगा कि वह इंग्लिश को पढ़कर समझ सकते हैं और वह इंग्लिश में ईमेल बहुत अच्छी तरह से लिख सकते हैं लेकिन वह बोल नहीं पाते इसका मतलब यह होता है कि उनको इंग्लिश बोलने की आदत नहीं है और वह किसी के भी सामने इंग्लिश बोलने में संकोच महसूस करते हैं उनको यह लगता है कि मैं इंग्लिश बोलूंगा तो गलतियां होंगी और जिससे लगेगा कि वह मूर्ख है इस संकोच की वजह से वह इंग्लिश बोलने का प्रयास ही नहीं करते हैं यह इंग्लिश बोलने की दिशा में सबसे बड़ी रुकावट है आप चाहे कुछ भी करिए आप इंग्लिश तब तक नहीं बोलेंगे तब तक आपको इंग्लिश आएगी नहीं,आपको किसी भी तरह से इंग्लिश बोलनी ही पड़ेगी तभी आप लोगों के बीच में इंग्लिश बोल पाएंगे GOOGL...

Most Important tips to speak English fluently

Image
This question is troubling many people, All peoples want to learn English to enhance his communication skills & career. Do You Know it is easy to learn English? We just have to do the regular practice of English with the given methods. You must have heard that "  Practice Makes Mens Perfect  ", there will be many people who enthusiastically start learning English but after a few days they become bored because they can not learn to speak English even after a lots of hard work, The reason behind this is that they do not know the right way to learn English so that they do not learn properly. Guys, Even Hard work done by donkeys but you would have seen what they would get, we had to do smart work here, that is, to learn English correctly. To learn any language there are four phases  1) Listening 2) Speaking 3) Reading  4) Writing.   These are essential things and the most important thing is that when a child learns to speak then he is flue...

TCS का वो कर्मचारी जो मोदी के खिलाफ लिखने पर देता था रेप और हत्या की धमकी

Image
मोदी सरकार की आलोचना करने पर दो महिलाओं को रेप और जान से मारने की धमकी देने वाले एक कर्मचारी को आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.आपको बता दे कि कंपनी ने यह कार्रवाई फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हुए स्क्रीन शॉट के बाद की. टीसीएस के प्रवक्ता ने कहा कि, "सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर आरोपी कर्मचारी महिला को रेप करने और पति व बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहा था. हमने वायरल हुए स्क्रीन शॉट की जांच की और दोषी पाए जाने पर कंपनी की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत उसे कंपनी से तत्काल बाहर कर दिया.आज पढ़े लिखे लोगो का इस तरह बर्ताव करना समाज के लिए घातक बन गया है ,पढ़े लिखे लोग मोदी भक्ति में इस तरह लीन हो गए हैं कि वो मोदी की आलोचना करने वालों को रेप और हत्या तक की धमकी देने लग गए हैं ! बताया जा रहा है कि आरोपी कर्मचारी असम की एक 19 वर्षीय लड़की को भी धमका रहा था, जिसने आरोपी के खिलाफ कोलकाता के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी.जांच में पता लगा है कि टीसीएस का आरोपी कर्मचारी महिला को इसलिए धमका रहा था क्योंकि उसने सरकार को कोसने वाले फेसबुक पर...

अरविन्द केजरीवाल के उस ट्वीट की सच्चाई जिसे लेकर भाजपा ने केजरीवाल पर ही लगा दिया हिन्दू मुसलमान की राजनीती करने का आरोप!

Image
दोस्तो वैसे तो आये दिन बीजेपी वाले और मीडिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ तरह तरह की भ्रान्ति फैलाते रहते है लेकिन अभी ताज़ा मामले में बात करे तो ऐसा लगता है जैसे भाजपा और मीडिया मिलकर अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ खूब झूठ प्रचारित कर रहे है। जी हाँ हम बात कर रहे है अरविंद केजरीवाल जी के उस ट्वीट की जिसमे उन्होंने भाजपा पर हिंदुओ की राजनीति का आरोप लगाया उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि "विवेक तिवारी तो हिंदू था? फिर उसको इन्होंने क्यों मारा? भाजपा के नेता पूरे देश में हिंदू लड़कियों का रेप करते घूमते हैं? अपनी आँखों से पर्दा हटाइए। भाजपा हिंदुओं की हितैषी नहीं है। सत्ता पाने के लिए अगर इन्हें सारे हिंदुओं का क़त्ल करना पड़े तो ये दो मिनट नहीं सोचेंगे" विवेक तिवारी तो हिंदू था? फिर उसको इन्होंने क्यों मारा? भाजपा के नेता पूरे देश में हिंदू लड़कियों का रेप करते घूमते हैं? अपनी आँखों से पर्दा हटाइए। भाजपा हिंदुओं की हितैषी नहीं है। सत्ता पाने के लिए अगर इन्हें सारे हिंदुओं का क़त्ल करना पड़े तो ये दो मिनट नहीं सोचेंगे https://t.co/A2LhxrVNpv — Arvind ...

Search Here