केजरीवाल बने देश के ऐसे मुख्यमंत्री जिन्होंने सिर्फ 3 साल में किये घोषणापत्र के 50 में से 48 वादे पुरे !

राजनीती की दुनिया में अरविन्द केजरीवाल जी बहुत तेज़ी से उभर कर आये है। आज पुरे देश और विदेश में केजरीवाल जी के दिल्ली में किये कामों का डंका बाज़ रहा है
ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पार्टी और नेता ने देश और समाज का इतनी तेज़ी से विकाश किया और चुनावो के समय जारी किये एक एक वादे को केजरीवाल जी ने बखूबी अमलीजामा पहनाया आपको बता दे कि दिल्ली विधानसभा के चुनावों में मुख्या 50 वादे किये गए थे जिनमे से 48 वादे दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पुरे कर लिए है बाकि के बचे 2 वादे इसी 5 साल के कार्यकाल में पुरे कर लिए जायेंगे
ऐसा पहली बार होगा जब किसी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में जारी किये सभी वादों को पूरा करके दिखाया हो। दो कार्य एक सीसीटीवी कैमरा और फ्री वाईफाई भी जल्द ही दिल्ली में मुहैया करा दी जाएगी। आज दिल्ली में पूर्णतः राम राज्य नज़र आता है देश के नेताओ को दिल्ली से सबक लेते हुए देश के विकाश पर ध्यान देना चाहिए
जानिए कैसे भारत बढ़ रहा है बीजेपी की गुलामी की ओर !! देश के 19 राज्यों पर हुआ भाजपा का कब्ज़ा !!
आज दिल्ली में ज्यादातर स्वास्थ सेवाए मुफ्त है बिल्जी का बिल आधा और पानी माफ़ है अभी कुछ दिन पहले उन्होंने जरुरी 40 डाक्यूमेंट्स जैसे लाइसेंस ,आधार कार्ड जैसी सुविधाओं की होम डिलेवरी का निर्णय लिया है इससे पहले बुजुर्गों को मुफ्त धार्मिक यात्रा करने का बिल पास किया और इसके अतिरिक्त एक्सीडेंट के केश में मरीज़ का मुफ्त इलाज और अस्पताल तक पहुंचने वाले को 2000 रुपए का इनाम भी दिया जायेगा
सच ही कहते है लोग कि केजरीवाल जी ने वो भी कर दिखाया जो जिसका उन्होंने वादा भीं नहीं किया। देश में ऐसे नेता सदियों में देखने को मिलते है यह तो दिल्ली का भाग्य है जो उन्हें केजरीवाल जय नेता मिला
अपने काम और ईमानदारी से उन्होंने जनता का दिल जीत लिया है आज देश के सर्वश्रेष्ट नेताओ में उनका पहला स्थान है

Comments

Search Here

Popular Posts

IPL 2017: Full schedule With Date, Time & Venue

खुलासाः हर बार गैंगरेप से पहले ड्रग्स देते थे बीजेपी वर्कर

हरियाणाः पलवल की रिहायशी कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, लोगों में मची अफरातफरी

54 साल बाद चीनी सैनिक वांग छी लौटेंगे वतन, आज सुबह दिल्ली से रवाना

2 साल बेमिसाल -केजरीवाल ने जनता को ओपन लेटर लिखकर पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड