बिना ग्रामर के किस तरह इंग्लिश बोलना सीखें,जानिए आसान तरीका

किसी भी भाषा को सिखने के लिए हमे लगातार उसे बोलने की कोशिश करना उस भाषा को सीखने में अहम भूमिका निभाता है जब हम अपनी मातृभाषा को सीखते हैं तो क्या हमें उसकी ग्रामर के बारे में कोई ज्ञान होता है जिसका जबाब है नहीं ,लेकिन उसके बावजूद भी हम इसको बोल पाते है किसी भी भाषा का बोलना उसके अभ्यास पर निर्भर करता है आप जितनी प्रैक्टिस करोगे उतना ही निपुण होते जाओगे।

GOOGLE
कुछ लोगों को देखा होगा कि वह इंग्लिश को पढ़कर समझ सकते हैं और वह इंग्लिश में ईमेल बहुत अच्छी तरह से लिख सकते हैं लेकिन वह बोल नहीं पाते इसका मतलब यह होता है कि उनको इंग्लिश बोलने की आदत नहीं है और वह किसी के भी सामने इंग्लिश बोलने में संकोच महसूस करते हैं उनको यह लगता है कि मैं इंग्लिश बोलूंगा तो गलतियां होंगी और जिससे लगेगा कि वह मूर्ख है इस संकोच की वजह से वह इंग्लिश बोलने का प्रयास ही नहीं करते हैं यह इंग्लिश बोलने की दिशा में सबसे बड़ी रुकावट है आप चाहे कुछ भी करिए आप इंग्लिश तब तक नहीं बोलेंगे तब तक आपको इंग्लिश आएगी नहीं,आपको किसी भी तरह से इंग्लिश बोलनी ही पड़ेगी तभी आप लोगों के बीच में इंग्लिश बोल पाएंगे

GOOGLE
यदि आपको अपनी जानकारी वाले लोगों से इंग्लिश बोलने में संकोच होता है तब आप उन लोगों से बात करिए जिनको आप नहीं जानते इसमें ध्यान देने वाली एक बात और है आप अपनी बराबरी के लेवल से बात करने की कोशिश करें यदि आपका लेवल बिगिनर है तो आप एडवांस लेवल के पर्सन से बात नहीं कर सकते क्योंकि आपकी समझ में कुछ भी नहीं आएगा और ना ही वह व्यक्ति आपसे बात करने में कोई रुचि लेगा।इस तरह का व्यक्ति कहां से खोजे जो हमारे से इंग्लिश में बात करने के लिए उत्सुक हो ?

GOOGLE
इसके लिए हमारे पास आपके लिए बहुत साधारण सा सोल्यूशन है आपको इसके लिए कोई भी पैसा खर्च करने की और कहीं भी जाने की कोई जरूरत नहीं है आप englishaunt.com पर जाकर भी इंग्लिश स्पीकिंग पार्टनर खोज सकते है

Comments

Search Here

Popular Posts

IPL 2017: Full schedule With Date, Time & Venue

खुलासाः हर बार गैंगरेप से पहले ड्रग्स देते थे बीजेपी वर्कर

हरियाणाः पलवल की रिहायशी कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, लोगों में मची अफरातफरी

54 साल बाद चीनी सैनिक वांग छी लौटेंगे वतन, आज सुबह दिल्ली से रवाना

2 साल बेमिसाल -केजरीवाल ने जनता को ओपन लेटर लिखकर पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड