अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली के लिए किये गए सराहनीय कार्य जो जानना आपके लिए महत्वपूर्ण है पूरा पढ़िए
दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री " अरविन्द केजरीवाल ने सभी लोगो की दिक्कत पर दिया ध्यान
* दिल्ली के सभी बुजुर्ग लोगो के लिए पूरी दिल्ली में DTC बसों का किराया फ्री ।
* जिन व्यक्तियों का वेतन 20000 रूपए माह से कम है उनके लिए सभी DTC बसों का पास मात्र 250 ₹ प्रति महीना ।
* दिल्ली के सभी छात्रों जिनकी आयु 21 वर्ष से अधिक न हो ,उनके लिए भी सभी DTC बसों में किराया बिलकुल फ्री (उनके पास स्कूल ID कार्ड होना अनिवार्य है ) ।
* दिल्ली की सभी महिलाओं के लिए भी DTC बसों का पास मात्र 250₹ प्रति माह हो चूका है ।
* विकलांग व्यक्तियों को अब DTC बसों में सफर करने के लिए किसी भी प्रकार का स्पेसल पास बनवाने की आवश्यक्ता नहीं है , उनके लिए भी DTC में यात्रा बिल्कुल फ्री ।
* पूरी दिल्ली में DTC की 1000 बसें शुरू कर दी गई है ताकि लोगों को परेशानी न हो ।
* दिल्ली में 10 नई फायर ब्रिगेड एम्बुलेंस की शुरुआत की गयी है ।
* जो मजदुर भाई दिल्ली में किसी भी फैक्टरी, कंपनी ,कारखाने में कार्य करता है , उन सबके लिए उनका मासिक न्यूनतम वेतन बढ़ाकर 13,350 ₹ कर दिया गया ।
* दिल्ली सरकार के सभी सरकारी अस्पतालों में 21 प्रकार के चेकअप बिल्कुल फ्री ,जैसे MRI, CT SCAN, अल्ट्रासाउंड ,इत्यादि ।
* दिल्ली के किसी भी सरकारी अस्पतालों में अगर किसी भी मरीज का ओप्रेसन 30 दिन के भीतर न हो तो उसका ओप्रेसन दिल्ली सरकार के खर्चे पर प्राइवेट अस्पतालों में बिल्कुल फ्री किया जाएगा ।
* दिल्ली सरकार के सभी सरकारी स्कूलों में जितने भी गेस्ट टीचर है उनकी मासिक वेतन लगभग डबल कर दी गई है जैसे ( 17000 से 32000) ।
* दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही सभी पेंशन बढ़ाकर -
1000 से बढ़ाकर 2000
1500 से बढाकर 2500 कर दी गई है ।
1000 से बढ़ाकर 2000
1500 से बढाकर 2500 कर दी गई है ।
कृपया आप इन सभी कार्यों को सभी सोशल मिडिया के इस्तेमाल जैसे - whatsaap ,facebook से सभी जरुरतमंद लोगो तक पहुंचाएं ताकि सभी को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके ।
Comments
Post a Comment