कमाई में Box office पर टूटा इस साल का रिकॉर्ड, बागी 2 ने पहले ही दिन कमाए 25 करोड़
शाहरुख़ खान ,सलमान खान, अक्षय कुमार ,आमिर खान और ऋतिक रोशन के बाद टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के बड़े स्टार बनते जा रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बागी 2 को जनता के बीच धमाकेदार रिस्पॉन्स मिलता नज़र आ रहा है. इस साल की पहले दिन की कमाई के मामले में बाग़ी 2 ने सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए है
आपको बता दे कि इस साल सबसे चर्चित और विवादित फिल्म रही पद्मावत को भी दर्शकों का इतना प्यार नहीं मिला था . टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी स्टारर की फिल्म बागी 2 ने पहले ही दिन 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली
यह फिल्म साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है.टाइगर श्रॉफ की बागी 2 दर्शकों को खूब भा रही है फिल्म में भरपूर एक्शन है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है
आपको बता दे वो 5 फिल्मे जिन्होंने इस साल पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की
साल 2018 की टॉप 5 ओपनर फिल्मे:
1. बागी 2- 25.10 करोड़ रु. ( इसी शुक्रवार को रिलीज़ हुई है )
2. पद्मावत- 19 करोड़ रु.(नोट: ये फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी और बुधवार के पेड प्रीव्यू की कमाई मिलाकार फिल्म की कुल कलेक्शन 24 करोड़ रु(हिन्दी, तमिल और तेलुगू) रही थी.)
3. पैडमैन-10.26 करोड़ रु.
4. रेड-10.04 करोड़ रु.
5. सोनू के टीटू की स्वीटी- 6.42 करोड़ रु.
Comments
Post a Comment