देश के इतिहास में पहली बार अब बिना बताए लगने वाले पावर कट्स पर मुआवजा देंगी बिजली कम्पनियाँ

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में एक अनोखी स्कीम ले कर आयी है.अरविंद केजरीवाल की सरकार ने अब बिना बताए लगने वाले पावर कट्स पर जनता को मुआवजा देने वाली स्कीम लागु कर दी है.और आपको बता दे कि इस स्कीम को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी हरी झंडी दे दी है अब दिल्ली के लोगो को बिजली कम्पनियो द्वारा बिना बताये लगने वाले पावर कट्स पर मुआवजा देना होगा। इससे पहले भी अरविन्द केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में  बिजली के दाम आधे और मुफ्त पानी की पॉपुलर स्कीम लागू कर चुकी हैं। ऐसा सिर्फ दिल्ली के सीएम केजरीवाल ही कर सकते है

इस योजना के लागु होने के बाद अब दिल्लीवासियों को खूब फायदा होगा बिजली कंपनियों की मनमानी से भी दिल्ली की जनता को फायदा होगा,और अनवांटेड पॉवर कट्स से भी राहत मिलेगी अब बिजली कंपनियां दिल्ली में बिना बताये बिजली काटने पर 100 बार सोचेंगी।

दिल्ली की जनता ने योजना लागु होने पर ख़ुशी जताई और बोले ये काम तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ही कर सकते है जो दिल्ली में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से दिल्ली की जनता की सेवा कर रहे हैं। केजरीवाल सरकार लगातार दिल्ली में कल्याणकारी योजनाओं को लागु करा रही हैं हालाँकि कुछ योजनाए अभी भी दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी के कारण पेंडिंग है

क्या है पूरी स्कीम 
अगर दिल्ली में कोई भी बिजली कंपनी बिना पूर्व जानकारी के एक घंटे से ऊपर का बिजली का कट लगती है तो हर ग्राहक को पहले दो घंटों के लिए 50 रुपए मुआवजा दिया जाएगा. वहीं अगर पावरकट दो घंटे से ज्यादा का हुआ तो फिर 100 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से उपभोक्ता को मुआवजा दिया जाएगा.अगर ये कंपनियां ग्राहक को तय मुआवजा नहीं देती हैं तो इसकी शिकायत दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (DERC)से की जा सकती है. इस स्थित में दिल्ली सरकार ने 5000 तक का जुर्माना इन बिजली कंपनियों पर लगाने का प्रपोजल रखा है

Comments

Search Here

Popular Posts

प्रभु ने रेलवे को जोड़ा सीधा स्वर्ग से, स्वर्ग के लिए भी चलने लग गयी ट्रेन!, अब मुम्बई में दुरन्तो दुर्घटना ग्रस्त

10 बातें जो बताती है कि MV एक्ट के तहत सरकार का मकसद जान बचाना नहीं सिर्फ पैसे कमाना है!

भारत में भुखमरी! नेपाल-बांग्लादेश से भी बुरी है भारत के गरीबों की स्थति

नहीं चला मोदी के जुमलों का जादू ,जनता ने दिया केजरीवाल को उनके कामों का तोहफा