हरियाणा की खट्टर सरकार ने खरीदीं 3.8 लाख में 10 भगवत गीता-RTI से खुलासा
हरियाणा में पिछले साल गीता जयंती महोत्सव ने बहुत सुर्खियां बटोरी थीं जो हरियाणा सरकार की पहल पर खूब जोरों शोरों से मनाया गया था .
इस महोत्सव में हरियाणा सरकार ने 15 करोड़ रुपये खर्च थे। लेकिन अभी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसके खुलासे के बाद खट्टर सरकार एक बार फिर सवालों के घेरे में है.सीधा सीधा एक भ्रस्टाचार का मामला सामने आया है
आपको बता दे कि एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि हरियाणा की खट्टर सरकार ने गीता की 10 कॉपियां खरीदने पर लगभग 3.8 लाख रुपये खर्च किये जो की एक भगवत गीता खरीदने पर कुल 38,000 रुपये खर्च का खर्च आया जो सामन्य से बहुत ज्यादा लगता है.आरटीआई में एक और बड़ा खुलासा हुआ है जिसके तहत इस महोत्सव में परफॉर्म करने के लिए बीजेपी सांसदों को भी मोटी रकम दी गयी थी . दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को 10 लाख जबकि मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को 20 लाख रुपये दिए गए थे.
पुस्तकों की खरीद के साथ साथ अपनी ही पार्टी के 2 सांसदों को समारोह में आने के 35 लाख रुपए दिए गए। और बहुत से खर्चे अनियमित हैं।— Dushyant Chautala B- (@Dchautala) January 10, 2018
हरियाणा में 'भगवत गीता' घोटाला, 3.8 लाख में खरीदीं 10 प्रतियां https://t.co/bYX0fP1VBW
via @aajtak
इस खबर के आते ही हरियाणा में बीजेपी के विरोधियों ने सरकार पर हमला बोल दिया। हरियाणा INLD के नेता दुष्यंत चौटाला ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि श्री मद भागवत गीता की कॉपियां ऑनलाइन और ऑफलाइन काफी सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं. फिर भी सरकार ने एक भगवत गीता खरीदने पर कुल 38,000 रुपये खर्च।
Comments
Post a Comment