महाराष्ट्र में किसानों पर गोलीबारी से आग-बबूला हुए अन्ना, पूछा- किसान क्या पाकिस्तान से आए हैं?

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शेगांव में चक्काजाम और आंदोलन कर रहे गन्ना किसानों पर पुलिस ने बुधवार को लाठीचार्ज और गोलीबारी की. पुलिस कार्रवाई में दो किसान जख्मी हो गए. दोनों आंदोलनकारी किसानों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. समाजसेवी अन्ना हजारे ने पुलिस की इस कठोर कार्रवाई की निंदा की है.


समाजसेवी अन्ना हजारे ने रालेगण सिद्ध‍ि से शेगांव जाकर जख्मी किसानों की तबीयत का जायजा लिया. जख्मी किसानों से मिलने के बाद अन्ना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसानों पर गोलीबारी करना निंदनीय कार्य है. कृषिप्रदान भारत में ऐसा होना कृषिप्रदान देश को कलंकित करने वाली घटना है.

अन्ना हजारे ने कहा कि अगर सरकार किसानों से पहले बात करती तो गोलीबारी करने की नौबत नहीं आती. अन्ना ने कहा कि देश के किसान पाकिस्तान से तो नहीं आये हैं.

पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने किसानों पर की हुई गोलीबारी की कड़ी निंदा की. पवार ने बीजेपी सरकार पर किसानों के किसी भी उपज को वाजिब दाम नहीं देने का आरोप लगाया है. आंदोलन कर रहे महिला किसानों को हिरासत में लेने की प्रक्रिया की निंदा की है. अजित पवार ने कहा कि फसल को दाम तो नहीं दे रहे, किसानो को गोली मारने की हिम्मत इस सरकार में आ गयी है. अब चुप नहीं बैठेंगे. इस सरकार को जमीन पर लाये बिना हमारे सामने कुछ और रास्ता नहीं है.  

Comments

Search Here

Popular Posts

प्रभु ने रेलवे को जोड़ा सीधा स्वर्ग से, स्वर्ग के लिए भी चलने लग गयी ट्रेन!, अब मुम्बई में दुरन्तो दुर्घटना ग्रस्त

10 बातें जो बताती है कि MV एक्ट के तहत सरकार का मकसद जान बचाना नहीं सिर्फ पैसे कमाना है!

भारत में भुखमरी! नेपाल-बांग्लादेश से भी बुरी है भारत के गरीबों की स्थति

नहीं चला मोदी के जुमलों का जादू ,जनता ने दिया केजरीवाल को उनके कामों का तोहफा

Anganwadi Recruitment 2017 Online Application Form| aanganwadi.org