महाराष्ट्र में किसानों पर गोलीबारी से आग-बबूला हुए अन्ना, पूछा- किसान क्या पाकिस्तान से आए हैं?

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शेगांव में चक्काजाम और आंदोलन कर रहे गन्ना किसानों पर पुलिस ने बुधवार को लाठीचार्ज और गोलीबारी की. पुलिस कार्रवाई में दो किसान जख्मी हो गए. दोनों आंदोलनकारी किसानों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. समाजसेवी अन्ना हजारे ने पुलिस की इस कठोर कार्रवाई की निंदा की है.


समाजसेवी अन्ना हजारे ने रालेगण सिद्ध‍ि से शेगांव जाकर जख्मी किसानों की तबीयत का जायजा लिया. जख्मी किसानों से मिलने के बाद अन्ना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसानों पर गोलीबारी करना निंदनीय कार्य है. कृषिप्रदान भारत में ऐसा होना कृषिप्रदान देश को कलंकित करने वाली घटना है.

अन्ना हजारे ने कहा कि अगर सरकार किसानों से पहले बात करती तो गोलीबारी करने की नौबत नहीं आती. अन्ना ने कहा कि देश के किसान पाकिस्तान से तो नहीं आये हैं.

पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने किसानों पर की हुई गोलीबारी की कड़ी निंदा की. पवार ने बीजेपी सरकार पर किसानों के किसी भी उपज को वाजिब दाम नहीं देने का आरोप लगाया है. आंदोलन कर रहे महिला किसानों को हिरासत में लेने की प्रक्रिया की निंदा की है. अजित पवार ने कहा कि फसल को दाम तो नहीं दे रहे, किसानो को गोली मारने की हिम्मत इस सरकार में आ गयी है. अब चुप नहीं बैठेंगे. इस सरकार को जमीन पर लाये बिना हमारे सामने कुछ और रास्ता नहीं है.  

Comments

Search Here

Popular Posts

अरविंद केजरीवाल ने विज्ञापनों पर भाजपा द्वारा खर्च किए 3775 करोड़ रुपये की वसूली की मांग की

गर्भधारण में आ रही थी दिक्कत, DNA जांच में पति-पत्नी निकले जुड़वां भाई-बहन

गुजरात चुनाव 2017: इलेक्शन कमिशन को प्राथमिक जांच में मिले 3550 खराब वीवीपेट ईवीएम मशीन ,मचा हंगामा

देखिये विडिओ -BJP की खट्टर सरकार का फरमान, हरियाणा में शिक्षकों को लेनी होगी पुजारी की ट्रेनिंग, नहीं तो होगी कारवाही

संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही बायोपिक के लिए रणबीर ने खुद को संजय दत्त की तरह बदला, देखिये तस्वीरें ,आप पहचान नहीं पाएंगे।