बिकाऊ मीडिया काला धन और काला खेल !
नोटबंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला रहा है आपने महसूस किया होगा कि नोटबंदी के बाद मीडिया कुछ बदली बदली सी नज़र आ रही है किसी विशेष पार्टी के प्रति उनका लगाव कुछ ज्यादा बढ़ा नज़र आ रहा है। मीडिया मोदी को युगपुरुष और भगवान तक बनाने में जुटी पड़ी है
आपको पता है इसका कारण क्या है
नोटबंदी
8 नवंबर नोटबंदी की घोषणा के बाद से मीडिया हाउसेस ने पीएम मोदी और बीजेपी का गुणगान करना शुरू कर दिया।
कयूकी नोटबंदी के बाद मीडिया घरानों के लाखों करोड़ो रूपये बर्बाद हो जाते तो सरकार और मीडिया हाउसेस के बीच एक डील हुई जिसमें मोदी फ़ेवर की खबरे चलाने के लिए उन सभी मीडिया हाउसेस के पैसे बिना किसी दिक्कत के बदलवा दिए गए और मीडिया घरानों को अपना काला धन ठिकाने लगाने में कोई प्रॉब्लम नही हुई। और कुछ पत्रकारों ने भी बहुत काला धन इकट्ठा किया हुआ था ।जिसमे बड़े बड़े न्यूज़ चैनल के बड़े बड़े पत्रकारों का नाम हैे जेल जाने के डर और अपनी काली कमाई को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने मोदी प्रेम का सहारा लिया और ये सौदा हुआ कि वो 2019 तक मोदी की चाटुकारिता करते रहेंगे और मोदी और बीजेपी के लिए काम करते रहेंगे।और जैसा बीजेपी चाहती है वो उसी तरह की खबरें चलाएंगे।
इसलिए अभी तक मीडिया और कुछ पत्रकार मोदी सरकार का पूरा साथ दे रहे है और उन्हें आम आदमी पार्टी खत्म करने का आदेश मिला है और वो उसी को लेकर केजरीवाल के खिलाफ दिन रात दुष्प्रचार कर रहे हैं
मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है लेकिन अगर इस तरह मीडिया पक्षपात करती रही और झूठी ख़बरों को प्रचारित व् प्रसारित करती रही तो आप समझ सकते हो वो इस देश और समाज को किस ओर ले जा रहे हैं जो हमारे विवेक को शुन्य कर देंगे और इस तरह हम आँखे मींच , झूठ को सच मानकर अपने देश का नुक्सान है
क्या आपको भी यही लगता है कृपया अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर रखे
ये सभी पॉइंट्स एक सोच का हिस्सा है इन्हें प्रमाणित नही किया गया है।
Comments
Post a Comment