Jio इफेक्ट: Airtel दे रहा है 145 रुपये में 1 महीने के लिए 14GB 4G डेटा
रिलायंस जियो के प्राइम ऑफर के मुकाबले में एयरटेल ने 145 रुपये और 349 रुपये के दो नए प्लान्स लॉन्च किए हैं. दोनों में ही एक महीने के लिए 14GB तक 3G/4G डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का ऑफर दिया गया है..
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, 145 रुपये वाले पैक में एयरटेल टू एयरटेल अनलिमिटेड वॉयस कॉस मिलेगी वहीं 349 रुपये वाले पैक से किसी भी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड बात की जा सकती है. एयरटेल के लैटेस्ट प्लान के साथ कंपनी अपने पुराने ग्राहक जो लगभग इतना ही डेटा उपयोग करते हैं उन्हें 70-80% का डिस्काउंट भी देगी. मसलन, एक महीने पहले तक 16GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल वाले प्लान कि कीमत 1199 रुपये थी.
एयरटेल के इस ऑफर में आप एक दिन में केवल 500MB डेटा ही उपयोग कर पाएंगे. जबकि रिलायंस जियो में इसकी मात्रा 1GB है.
रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने प्राइम ऑफर की जानकारी दी थी जो एक अप्रैल से लागू होने जा रहा है. जियो इस ऑफर के तहत 303 रुपये में 30GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल देगी. जियो ने ऐसे भी अपने ऑफर्स के साथ टेलीकॉम सेक्टर में एक अलग ही तरह के स्पर्धा शुरुआत कर दी है.
Comments
Post a Comment