वोट मत दो कम से कम जूते तो मत मारो
हाल ही के दिनों में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के ऊपर जूते फेंकने और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के पर पथराव होने के मामले पर राजनाथ ने रैली में बोला कि अगर आपको वोट नहीं देना है तो मत दीजिए, लेकिन जूता मत फेंकिये और ना ही लाठी चलाइए.
ऐसी नौबत आ गयी है आज कल तथाकथित देशभक्तों की।
सिंघासन खाली करो की जनता आती है
आज पंजाब में बीजेपी और अकाली की इतनी बुरी हालत हो गयी है कि देश के गृहमंत्री को रैली में कहना पड़ रहा हैं कि चाहे वोट मत दो कम से कम जूते तो न मारो।
ये हालत हो गयी है पंजाब में एक राष्ट्रीय पार्टी की।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10155406626462580&id=27682782579
Comments
Post a Comment