चुनाव से पहले और बाद मोदी जी- रंग बदलते नेता। जो कभी ईंट से ईंट बजाने की बात करते थे आज वो भी लव लेटर लिखने लग गए हैं ।

चुनाव से पहले  मोदी जी -
मोदी जी इंटरव्यू इन २०१४ -देखो कैसे बड़ी बड़ी हाँक रहे है आज खुद सरकार में हैं और नवाज सरीफ के बर्थडे पार्टी में घूमते फिरते हैं

पत्रकार -२६/११ घटना के दौरान अगर आप इंचार्ज होते तो आप क्या करते ?
मोदी जी - पहली बात है जो मैंने गुजरात में  कहा वो किया मैं आज भी कहता हु पाकिस्तान को उसी की भाषा में जबाब देना चाइये ये लव लेटर लिखना बंद करे सरकार ये प्रणब मुखर्जी है जो चिठी भेजे और वो सवाल भेज रहे हैं हम जबाब देते फिर रहे है गुनाह वो करे और जबाब भारत सरकार दे रही है
पत्रकार -लेकिन इंटरनेशनल प्रेशर है उसका भी तो ख्याल रखना पड़ता है ?
मोदी जी - इंटरनेशनल प्रेशर  पैदा करने की ताकत आज हिंदुस्तान में है १०० करोड़ का देश है पूरी दुनिया पे प्रेशर आज हम पैदा कर सकते हैं जी  ।पाकिस्तान हमको मार के चला गया पाकिस्तान ने हम पर हमला बोल दिया मुम्बई में और हमारे मंत्री जी अमेरिका गए और रोने लगे ओबामा ओबामा पड़ोसी मार के चला गया बचाओ बचाओ अरे ये कोई तरीका होता है पडोसी मार के चला गया और अमेरिका जाते हो अरे पाकिस्तान जाओ ना । क्या तरीका होता है पाकिस्तान जो भाषा समझे उसे उसी में समझना चाहिए
पत्रकार -ये ही तो मैं आपसे समझने की कोशिस कर रहा हु
मोदी जी - ये ही तो मैं कह रहा हु  पाकिस्तान जो भाषा में समझे उसी में समझना चाहिए ।

 चुनाव के बाद मोदी जी  - हम इस हमले की कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं । ईंट का जबाब पत्थर से देंगे ।दोषियों को बख्सेंगे नही।हमले की जगह और समय हम तय करेंगे ।
कोई एक्शन नही होगा  सिर्फ बोलते रहेंगे ये

क्या मोदी जी अपने इस इंटरव्यू पे बोलेंगे या ये भी एक जुमला था

कँहा गया वो 56  इंच का सीना-वो एक सर के बदले दस  सर
और कहते थे की  बातचीत और आतंकवाद साथ साथ नही चल सकता अब क्या हो रहा है ।लगता है सरकार असवेदंसील हो गयी है । आज 125 करोड़ लोग एक छोटे से देश पाकिस्तान को सबक नही सीखा सकते । कँहा गया जो कहते हैं  वो करते हैं  अब करने की बारी  आयी तो पीठ दिखाने लगे । अब क्यों मोदी जी अमेरिका और UN जाने की बात करते है क्या इस मसले को हम अकेले नही निपट सकते  अब नही है क्या सौ करोड़ जनता ।

शेर की खाल में ये भी गीदड़ निकले ।
Rajneeti of Bharat
भारत की राजनीती


वेडिओ का लिंक
https://www.youtube.com/watch?v=pxn1u2OR7q0

Comments

Post a Comment

Search Here

Popular Posts

IPL 2017: Full schedule With Date, Time & Venue

खुलासाः हर बार गैंगरेप से पहले ड्रग्स देते थे बीजेपी वर्कर

हरियाणाः पलवल की रिहायशी कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, लोगों में मची अफरातफरी

54 साल बाद चीनी सैनिक वांग छी लौटेंगे वतन, आज सुबह दिल्ली से रवाना

2 साल बेमिसाल -केजरीवाल ने जनता को ओपन लेटर लिखकर पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड