Posts

Showing posts from September, 2016

लगता है किसी स्टेट में चुनाव आ रहे हैं .....एक बार फिर मुस्लिम याद आने लगे

लगता है किसी स्टेट में चुनाव आ रहे  हैं .....एक बार फिर मुस्लिम याद आने लगे @प्रोग्रेस पंचायत धर्मो में ,जातियों में या व्यक्तियों में बस वोट दिखाई देता  है हमारे नेताओं को 

ये तो अब शुरुआत है .......

Image
ये तो अब शुरुआत है .......   Rajneeti of Bharat भारत की राजनीती

भारतीय जवानों का जौहर....कर लो पाकिस्तान मुट्ठी में

भारतीय जवानों का जौहर....कर लो पाकिस्तान मुट्ठी में सुनलो  सारी  दुनिया वालो चाहे जितना ज़ोर लगालो घुसके मारेंगे आधी रात ***** में दम है तो बंद करवालो अब पाकिस्तान की खैर नही ...सारे जख्मो का बदला लेना है   भारत माता की जय ...जय जवान 

भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को ३ km अंदर घुस के मारा

भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को 3 km अंदर घुस के मारा उरी हमले का बदला लेते  हुए  भारत का पहला कदम .......पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त "उन्होंने आगाज़ किया है, इतिहास बदलने के लिए, हम अजांम ऐसा करेंगे, की इतिहास को नये सिरे से लिखने की जरुरत पड़ेगी"..!! जय जवान जय शहीद

जी हाँ बहुत अच्छा भाषण दिया सुषमा जी ने UN में ....खूब सारी तालियां भी बजी ............नही चाहिए अच्छे भाषण........अबकी बार चाहिए सिर्फ एक्शन एक्शन और सिर्फ एक्शन

Image
जी  हाँ  बहुत  अच्छा  भाषण  दिया  सुषमा  जी  ने  UN में ....खूब  सारी  तालियां  भी  बजी  ....सुनके  मुझे  भी  बहुत  अच्छा  लगा .....बहुत  अच्छा  भाषण  दिया  था मोदी  जी  और  अमित  शाह   जी  ने  केरल  राष्ट्रीय  कार्यकारिणी  में ...मीडिया  ने  बहुत  वाहवाही  की ... क्या    अच्छे     भाषणों  से  हम  आतंकवाद  से  लड़  सकते  है क्या  सिर्फ  अच्छे   भाषणों  से  ही  पाकिस्तान  डर  जायेगा ...क्या  सिर्फ  अच्छे  भाषणों  से  ही  भारत  पर  हमले  कम  हो  जायेंगे ... कब  तक  हम  सिर्फ  अच्छे    भाषण  ही  सुनते   रहेंगे .... या  फिर   कोई  सख्त  कार्यवाही  भी  होगी  जो  अच्छे ...

पहले भारत की गरीबी ही दूर करलो, चले पाकिस्तान के विकाश और गरीबी से लड़ने के लिए ।

जिस तरह मोदी जी को पाकिस्तान के विकाश और गरीबी की चिंता है उसे देख के लगता है की मोदी जी ने कश्मीर मुद्दे का हल निकाल  लिया है । वो पाकिस्तान में चुनाव जीतकर , पाकिस्तान का विलय भारत में कर देंगे जिस पाकिस्तान(आतंकवाद का  जन्मदाता  ) को हम मिटटी में मिलाने की सोचते है उससे  हमारे मोदी जी अभी भी गरीबी से लड़ने का पाठ पढ़ा रहे हैं Rajneeti of Bharat भारत की राजनीती पहले भारत की गरीबी ही दूर करलो,  चले पाकिस्तान के विकाश और गरीबी से लड़ने के लिए ।

जो कभी कहते थे की हमे सत्ता में आने दो पाकिस्तान का नामोनिसान मिटा देंगे आज वो एक छोटे से पाकिस्तान से 1000 सालो तक लड़ने की बात करते हैं ।

जो कभी कहते थे की  हमे सत्ता  में आने दो पाकिस्तान का नामोनिसान मिटा देंगे आज वो एक छोटे से पाकिस्तान से 1000 सालो तक लड़ने की बात करते हैं । इससे साफ़ होता है की उरी हमले को लेकर कितनी गंभीर है हमारी सरकार। क्या हज़ार सालो तक हमारे जवान ऐसे ही शहीद होते रहेंगे । जो पाकिस्तान को हम ३० मिनट में ख़तम कर सकते है उससे हज़ार सालो तक लड़ते रहना कितना जायज़ है ये बुझदिली नही तो और   क्या है जो 70 सालो से कांग्रेस करती आयी है वो ही आज मोदी जी कर रहे हैं महाभारत का युद्ध भी 18 दिनों में ख़त्म हो गया ।अगर देश के नेताओ की ये सोच रही तो अगले 1000  क्या 2000 साल तक भी हम आतंकवाद से जूझते रहेंगे ।और हमे हर 26  जनवरी और 15 अगस्त को आतंवाद के खिलाफ बड़े बड़े भाषण सुनने को मिलते रहेंगे ।

रूस की सेना युद्धाभ्यास के लिए पहुंची पाकिस्तान......

रूस की सेना युद्धाभ्यास के लिए पहुंची पाकिस्तान...... अब क्या कहे इस मीडिया और मोदीभक्त को जो बहुत जोर शोर से कह रही थे  की भारत के दबाब में आके रूस ने युद्धाभ्यास रद्द किया और बीजेपी भक्त इसका क्रेडिट बहुत जोरो शोरो से ले रहे थे अपने दम पे लड़ना सीखो कन्हा गया 56 इंच का सीना।

राम माधव जी ने कहा "आपको बयान चाहिए या कार्रवाई? कार्रवाई होती रहेगी, देखना। "

राम माधव जी ने कहा "आपको बयान चाहिए या कार्रवाई? कार्रवाई होती रहेगी, देखना। " मैं राम माधव जी से पूछना चाहता हु की अब तक क्या तुम सिर्फ बयान देते आये हो ।@गुरुदासपुर @पठानकोट  Rajneeti of Bharat भारत की राजनीती

क्या बीजेपी उरी हमले के लिए भी पाकिस्तान से जाँच एजेंसी बुलाएगी ।

क्या बीजेपी  उरी हमले के लिए भी पाकिस्तान से जाँच एजेंसी बुलाएगी ।  जो पठानकोट हमले में किया था । क्या विदेश नीति थी भाई ।  लगता है अबकी बार शर्म आ गयी इन तथाकथित देशभक्तों  को ।

RajNeeti of Bharat...The Game of Politics भारत की राजनीती -राजनीती का खेल

RajNeeti of Bharat...Game of Politics राजनीती ऑफ़ भारत ब्लॉग आज की राजनीती के लिए एक आइना है जो बताता है कि भारत की राजनीती कैसे बदल रही है और नेता सत्ता हासिल करने के लिए क्या क्या वादे करतें हैं और कैसे हर चुनाव के बाद जनता अपने आप को ठगा महसूस करती है , भारत की राजनीती में आने वाले हर उतार चढाव का बारीकी से विश्लेषण और भारत के राजनेता राजनीती का खेल कैसे जनता के साथ खेलते हैं वो सब आप इस ब्लॉग की पोस्ट में पढ़ सकते हो भारत की राजनीति  अपने  संविधान  के ढाँचे में काम करती हैं, क्योंकि भारत एक  संघीय   संसदीय ,  लोकतांत्रिक गणतंत्र  हैं, जहाँ पर  राष्ट्रपति  देश का प्रमुख होता हैं और  प्रधानमंत्री   सरकार का प्रमुख  होता हैं। भारत एक द्वि-राजतन्त्र का अनुसरण करता हैं, अर्थात, केन्द्र में एक केन्द्रीय सत्ता वाली सरकार और परिधि में राज्य सरकारें। संविधान में विधान मंडल के  द्विसदनीयता  का प्रावधान हैं, जिस में एक  ऊपरी सदन  ( राज्य सभा ) जो भारतीय संघ के  राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेश ...

अबकी बार पाकिस्तान पे वार। पाकिस्तान पर कूच करो ।उसे दुनिया के नक़्शे से ही गायब कर दो ।

लगता है ये सरकार फिर से शहीदों की शहादत को बिना कोई कार्यवाही किये पचा जाएगी । #अब नही सहेंगे आतंकवाद  । कब तक हमारे  जवान  शहीद होते रहेंगे  । पाकिस्तान एक कुत्ते की पूँछ है उसे बातचीत करना अपनी मूर्खता का परिचय  देना होगा। @बहुत हो गयी मन की बात ...अब करो तुम गन से बात । अबकी बार पाकिस्तान पे वार। पाकिस्तान पर कूच करो ।उसे दुनिया के नक़्शे से ही गायब कर दो । भारत माता की जय Rajneeti of Bharat भारत की राजनीती  http://rajneetiofbharat.blogspot.com/ Follow Me on Facebook Follow Me on Twitter Find Friend & Learn English

चुनाव से पहले और बाद मोदी जी- रंग बदलते नेता। जो कभी ईंट से ईंट बजाने की बात करते थे आज वो भी लव लेटर लिखने लग गए हैं ।

Image
चुनाव से पहले  मोदी जी - मोदी जी इंटरव्यू इन २०१४ -देखो कैसे बड़ी बड़ी हाँक रहे है आज खुद सरकार में हैं और नवाज सरीफ के बर्थडे पार्टी में घूमते फिरते हैं पत्रकार -२६/११ घटना के दौरान अगर आप इंचार्ज होते तो आप क्या करते ? मोदी जी - पहली बात है जो मैंने गुजरात में  कहा वो किया मैं आज भी कहता हु पाकिस्तान को उसी की भाषा में जबाब देना चाइये ये लव लेटर लिखना बंद करे सरकार ये प्रणब मुखर्जी है जो चिठी भेजे और वो सवाल भेज रहे हैं हम जबाब देते फिर रहे है गुनाह वो करे और जबाब भारत सरकार दे रही है पत्रकार -लेकिन इंटरनेशनल प्रेशर है उसका भी तो ख्याल रखना पड़ता है ? मोदी जी - इंटरनेशनल प्रेशर  पैदा करने की ताकत आज हिंदुस्तान में है १०० करोड़ का देश है पूरी दुनिया पे प्रेशर आज हम पैदा कर सकते हैं जी  । पाकिस्तान हमको मार के चला गया पाकिस्तान ने हम पर हमला बोल दिया मुम्बई में और हमारे मंत्री जी अमेरिका गए और रोने लगे ओबामा ओबामा पड़ोसी मार के चला गया बचाओ बचाओ अरे ये कोई तरीका होता है पडोसी मार के चला गया और अमेरिका जाते हो अरे पाकिस्तान जाओ ना । क्या तरीका होता है पाकिस्तान...

सी ऍम मनोहर लाल खट्टर के बिगड़े बोल ।रेप की घटना को बताया छोटा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिरयानी में बीफ पाए जाने की घटना और मेवात में दो बहनों से गैंगरेप की वारदात को एक मामूली सी घटना करार दिया है। खट्टर ने कहा कि ये छोटी सी घटनाएं हैं और मुझे इन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है।  सीएम ने कहा कि आज हम यहां हरियाणा स्वर्ण जयंती कार्यक्रम मनाने आए हैं। इसलिए हमें हरियाणा सरकार की विकास की उपलब्धियों पर बात करनी चाहिए।  इसे कहते हैं विकास  आरएसएस वाले ऐसे तो नही होते ...जो महिलाओ से रेप और गौ मास की घटना को छोटा मोटा बोले .....कँहा गई  इंसानियत ।    Rajneeti of Bharat भारत की राजनीती

उरी हमला -आखिर कब तक हम सिर्फ ब्यान ही देते रहेंगे ।कब तक भारत के माँ के लाल शहीद होते रहेंगे

ये भारत का दुर्भाग्य है की हर बार हमले के बाद हमारे नेता ये रटा रटाया बयान देते है आखिर कब तक हम सिर्फ ब्यान ही देते रहेंगे ।कब तक भारत के माँ के लाल शहीद होते रहेंगे ।हमारे नेताओ को तो शर्म नही आती । हर बार भारत के प्रधान मंत्री और गृह एवं रक्षा मंत्री सिर्फ बयान देते है जो सबको पता है वो क्या होता है ... सबसे पहले कहेंगे की हम इस आतंकवादी घटना की निंदा करते है फिर कहेंगे घटना में शहीद हुए जवानों के घर वालो के प्रति सवंदनाये प्रकट करते हैं फिर आपातकालीन बैठक बुलाई जाएगी फिर पुरे देश में हाई अलर्ट जारी होगा फिर हमारे प्रधानमंत्री ट्वीट करेंगे और कहेंगे  दोषियों को  बक्शा नही  जायेगा  ..ईंट  का जवाब  पत्थर  से  देंगे. और फिर शहीदों के घर वालो को १०-१० लाख रुपया का एलान होगा और  घायलो को २ लाख दो दिन तक खबर मीडिया में रहेगी फिर सब भूल जायेंगे और अगली घटना का इंतज़ार होगा ऐसा सभी सरकारें करती आयी हैं चाहे वो कांग्रेस हो या भाजपा  । ट्वीट से ही कार्यवाई कर लेते हैं हमारे नेता मैं पूछना चाहता हु पठानकोट हमले में भी दोषियों पे कड़ी ...

Phir Ek aur hamla...aur wo hi notanki ..sab jagah high alert jari ..baithken hongi...aur byan jari hoga ki aatankwad bardast nhi krenge

Phir ek hamla....baithkon ka dour jari...17 jawan saheed....abhi ek grah mantralaya se byan jari hoga ki doshiyon ko baksha nhi jayega ..ent ka jwab pathar se denge..aage k liye high alert jari hoga...saheedo ko 10-10 lakh rs....Dosto sochne ki bat h aisa kb tk chalta rhega..kb tk hum har hamle k bad bhaithken krte rhenge kya hum phle bhaithnke krke surksha nischit nhi kr skte... Har hamle pe ye hi hota h bharat me do din media royegi aur phr sarkaar agle hamle ka intezar kregi.. Rajneeti of Bharat भारत की राजनीती

ये कैसी आजादी -आजादी के 70 साल बाद भी हम मूलभूत सुविधाएं के लिए संघर्ष कर रहे है और नेता भाषणों से जनता का पेट भरते नज़र आ रहे हैं

Image
आजादी के 70 साल .......वादे हैं वादों का क्या ... दोस्तों देश को आजाद हुए 70 साल हो गए हैं लेकिन देश के सामने आज भी वो ही समस्याएं हैं हमारे नेता जो देश के लिए बड़ी बड़ी बातें तो करते आये हैं लेकिन देश और जनता के लिए कुछ नही करते आपने देखा होगा चुनाव आते हैं और सभी पार्टियां अपना घोषणा पत्र लाती हैं लेकिन जिस भी पार्टी की सरकार बनती है वो 5 सालो  में अपने घोषणा पत्र में कहि हुयी बातो में से 20 % भी पूरा नही कर पाती और इस तरह ये पिछले 70 सालो से जनता को मुर्ख बनाते आ रहे हैं जबकि जो बातें किसी भी सरकार अपने घोषणा पत्र मे देती हैं वो 5 सालो में पूरा हो जाना चाहिए अगर  सरकार ऐसा नही कर पाती है तो ये जनता के साथ धोखा है मेरी राय से साढ़े 4  वर्ष बाद सरकार को अपने घोषणा पत्र की रिपोर्ट इलेक्शन कमीशन और जनता के बीच रखनी चाहिए कि कोनसे वादे वो पूरा कर पाए हैं और कोनसे नही। अगर सरकार अपने घोषणा पत्र का 60 % काम करने में असमर्थ रहती है तो उसे अगले चुनाव के लिए लड़ने का अधिकार नही होना चाहिए ताकि आगे से वो जनता को मुर्ख न बना सके अब मैं  आपको बताता हूँ की कै...

अगर इसी तेजी से नाम बदलना जारी रहा तो कुछ ही दिनों में हरियाणा का नाम भी आप कुछ और ही पाएंगे ।

मेवात का नूंह , गुडगाँव का गुरुग्राम , कृषि  विभाग  का कृषि  एवं  किसान  कल्याण  विभाग और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का नाम बदलकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग कर दिया गया है अगर इसी तेजी से नाम बदलना जारी रहा तो कुछ ही दिनों में हरियाणा का नाम  भी आप कुछ और ही पाएंगे । # हरिप्रदेश Rajneeti of Bharat भारत की राजनीती Follow Me on Facebook Follow Me on Twitter

जनता के लिए लड़ते हुए नेता

जो कानून बनाने के लिए चुने जाते है वो लोग विधान सभाओ में जूता फेंकते नज़र आते हैं कुछ नोटंकी करते हुए तो कुछ पोर्न देखते हुए । कुछ लोग तो कुर्सियां उठाके जनता के लिए लड़ते हैं वाह रे मेरे कानून निर्माता Rajneeti of Bharat भारत की राजनीती Follow Me on Facebook Follow Me on Twitter

ये समाजवाद है या परिवारविवाद

नेता जी बेटे से परेशान बेटा चाचा जी  से ......और जनता इन सब से परेशान........ये समाजवाद है या परिवारविवाद । Rajneeti of Bharat भारत की राजनीती Follow Me on Facebook Follow Me on Twitter

एक और जुमला ....जुमलो की सरकार

Image
एक और जुमला ....जुमलो की सरकार लो जी ये भी जुमला निकला....अच्छे दिन लाने को तो मनमोहन जी ने कहा था जो मोदी जी के गले की हड्डी बन गया  ।  ....@नितिन गडकरी भारतीय जुमला पार्टी (बीजेपी) अभी तो पता नही कितने जुमले और देखने को मिलेंगे। Rajneeti of Bharat भारत की राजनीती Follow Me on Facebook Follow Me on Twitter

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाये.....

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाये..... काश हिंदी आज राष्ट्रीय भाषा होती ।क्या हमारे राजनेता हिंदी को राष्ट्रीय भाषा बनाने के लिए कुछ पर्यटन करेंगे । राजनीती तो बहुत हो गयी जो बाबा रामदेव चिल्ला चिल्ला के हिंदी को राष्ट्रीय भाषा बनाने के लिए लड़ते दिखते थे वो आज बयूटी प्रोडक्ट्स और जीन्स बेचते नज़र आ रहे हैं । बाबा जी देश तो हिंदी नही सीख पाया लेकिन आप अंग्रेजी बहुत अछि सीख गए । Rajneeti of Bharat भारत की राजनीती Follow Me on Facebook Follow Me on Twitter

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाये.....

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाये..... काश हिंदी आज राष्ट्रीय भाषा होती ।क्या हमारे राजनेता हिंदी को राष्ट्रीय भाषा बनाने के लिए कुछ पर्यटन करेंगे । राजनीती तो बहुत हो गयी जो बाबा रामदेव चिल्ला चिल्ला के हिंदी को राष्ट्रीय भाषा बनाने के लिए लड़ते दिखते थे वो आज बयूटी प्रोडक्ट्स और जीन्स बेचते नज़र आ रहे हैं । बाबा जी देश तो हिंदी नही सीख पाया लेकिन आप अंग्रेजी बहुत अछि सीख गए । Rajneeti of Bharat भारत की राजनीती Follow Me on Facebook Follow Me on Twitter

इसे संवेदनसील मीडिया कहेंगे या बिकाऊ। फैसला आपके विवेक पर है

इसे  संवेदनसील  मीडिया  कहेंगे  या  बिकाऊ।  फैसला  आपके  विवेक  पर  है   देहली  में 4 लोगो  की  चिकनगुनिया  और  डेंगू  से  मौत  पर  सरकार  को  नाकाम  और  असवेंदनसील  बतानी  वाली  मीडिया  कभी  हज़ारो  किसानों  की  मौत  पर  भी  कुछ  बोलेगी .या  सरकार  से  वफादारी  जारी  रहेगी ...मेरा  सवाल  है   क्या  कभी  किसी  भी  स्टेट  में  किसी  बीमारी  से  इतनी  मौतें  नही  हुई .मैं  आपको  बताना  चाहता  हु  की  चिकनगुनिया  और  डेंगू  से  मौतें  सिर्फ  दिल्ली  ही  नही  पुरे  देश  में  हो रही  हैं  क्या  मीडिया  उन सरकारों के बेइंतज़ामी को भी दिखाएगी और उनकी  मौतों  पे  भी रोयेगी । Rajneeti of Bhara...

कुछ भक्तो के हिसाब से भारत का विकास कुछ इस तेजी से हो रहा है जैसे

Image
कुछ भक्तो के हिसाब से भारत का विकास कुछ इस तेजी से हो रहा है जैसे ............ १. भारत स्वचछ हो गया हैं।  पर वो आपको भक्तो की नज़र से देखना पड़ेगा २. सभी ग्राम आदर्श ग्राम बन चुके है । सब जगह राम राज्य लगता है ३. 15 लाख की तो अब किसी को जरूरत भी नही है क्योकि महंगाई तो अब है ही नही । और दाल  तो मानो फ्री में मिल रही है   ४. जन धन योजना से एकत्रित पैसा गरीब किसानों और विकाश के लिए लगाया। जिससे अडानी जी अपनी खेती कर रहे हैं  ५. कश्मीर से धारा 370 हट चुकी है । अब तो हम बलूचिस्तान को भारत में मिलाना चाहते है ६. ना खाऊंगा ना खाने दूंगा । भरस्टाचार तो अब इतिहास में पढ़ा जाता है ७. भव्य राम मंदिर पुरे विस्व में प्रसिद्ध हो चुका है । पुरे विस्व भर में सिर्फ राम नाम ही सुनाई पड़ता है ८. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। चमतकार तो तब हुआ जब एक सेल्फी से देश में बेटियों की जान बचने लगी और बेटियों का सम्मान होने लगा  ९. आज भारत महाशक्ति बन चुका है जिसे मोदी जी देश देश जाकर प्रचारित कर रहे है । विदेशी दौरों  में बहुत काम करते हैं  कुछ देश रह गए है लेकिन मेहनती बहुत ह...

नैतिकता हुई तारतार

https://m.youtube.com/watch?v=YqK2IJxuwm0 Must Watch Kapil Mishra in Vidhanshabha Rajneeti of Bharat भारत की राजनीती Follow Me on Facebook Follow Me on Twitter

पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ 24 महिला कॉन्स्टेबल ने दर्ज कराई यौन शोषण की शिकायत फिर भी सरकार और पुलिस के आला अधिकारी चुप बैठे रहे

पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ 24 महिला कॉन्स्टेबल ने दर्ज कराई यौन शोषण की शिकायत फिर भी सरकार और पुलिस के आला अधिकारी चुप बैठे रहे ।क्या कार्यवाही या गिरफ़्तारी के लिए आप पार्टी से होना जरूरी है पुलिस की वो तत्परता कहाँ गयी जो वो आप पार्टी से रिलेटेड केस में दिखती है क्या इसे पुलिस की क्रेडिबलिटी पे सवाल खड़ा नही होता अब कहाँ  गए वो लोग जो नारी के लिए लड़ते दीखते थे क्या बीजेपी महिला कार्यकर्ता उस पुलिस इंस्पेक्टर के घर जाकर उससे भी पूछताछ करेंगी । Rajneeti of Bharat भारत की राजनीती Follow Me on Facebook Follow Me on Twitter

करप्शन के खिलाफ बोलने की सजा

क्या कपिल शर्मा ने ये अपराध अपने ट्ववीट के बाद किये हैं अगर वो दोषी था तो कर्यवाही पहले क्यों नही की गयी ।क्या ये सब करप्शन के खिलाफ आवाज उठाने की सजा है क्या यही है अच्छे दिन जो करप्शन या सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा उसे ऐसे ही कुचल दिया जायेगा वाह रे मोदी तेरी राजनीती Rajneeti of Bharat भारत की राजनीती Follow Me on Facebook Follow Me on Twitter

सरकार के खिलाफ बोलना मतलब देशद्रोह ...

राजनीती एक ऐसा विषय है .जिसे भारत में बहुत से  लोग पढ़ना या समझना पसंद करते है .और कुछ लोग ऐसे है जो राजनीती से जुडी दुसरो की बातों को सच समझ लेते हैं . राजनीती में मीडिया की बहुत अहम्  भूमिका होती है वो चाहे तो नेगेटिव न्यूज़ को पॉजिटिव दिखा सकती है और पॉजिटिव न्यूज़ को नेगेटिव दिखा सकती है जिससे आम जनता के जहन में उसी तरह की  तस्वीर बनती है दोस्तों आज कल हमें ये ही देखने को मिल रहा है जिसकी भी सरकार होती है वो सभी तंत्र को अपने लिए इस्तेमाल करते हैं जिसमे मीडिया बहुत अहम् भूमिका निभाता है ऐसी सरकारों के लिए आज कल का मीडिया इस हद्द तक गिरा हुआ है की वो अपनी इज्जत के साथ साथ देश का भी नुकसान कर रहे हैं और वो वर्तमान सरकार के साथ अपनी बफादारी निभाते हैं आपने देखा होगा कि आज देश में सभी न्यूज़ चैनल अरविन्द केजरीवाल और आप पार्टी से जुडी झूठी खबरे दिखाते हैं मेरा सवाल है कि क्या देश में सिर्फ आप पार्टी ही गुंडागर्दी कर रही है और जिस तरह से पुलिस कार्यवाही करती है  उसे देखकर दिल को ख़ुशी तो मिलती है की काश ये  कार्यवाही सबके लिए होनी चाहिए और उसी तत्परता के साथ। मैं ...

Search Here