आखिर क्यों मैट्रो मैन श्रीधरन केजरीवाल की फ्री मैट्रो योजना का विरोध करने पर तुले है ?
मेट्रोमैन श्रीधरन के खोखले तर्क खोखला तर्क नंबर 1 - महिलाओं की मुफ्त यात्रा से दिल्ली मेट्रो को आर्थिक रूप से नुकसान होगा! जब महिलाओं की मुफ्त यात्रा का पूरा खर्चा दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा वहन किया जायेगा तो दिल्ली मेट्रो को इससे आर्थिक रूप से नुकसान कैसे होगा ? ये हमारी सोच से परे है आखिर किस आधार पर श्रीधरन ये बातें कर रहे है ? ये ताज्जुब की बात है कि श्रीधरन इतने बड़े टेक्नोक्रेट होने के बावजूद थोड़ा सा गणित नहीं कर पा रहे! या फिर वो जानबूझ कर जनता को बरगलाने की कोशिस कर रहे है? ताकि भाजपा को दिल्ली चुनावों में नुकसान न झेलना पड़े ! जब महिला सवारियों के खर्चे की भरपाई दिल्ली सरकार कर रही है तो फिर मेट्रो को असल में लाभ होना चाहिए इससे नुकसान कैसे होगा यह कॉमन सेंस की बात है ! वास्तव में यह खेल भाजपा को चुनावों में होने वाले नुकसान की फिक्र जाहिर करता है न कि दिल्ली मेट्रो में होने वाले आर्थिक नुकसान की !! खोखला तर्क नंबर 2 : किसी अन्य देश में महिलाओं के लिए फ्री परिवहन की सुविधा नहीं है इसलिए दिल्ली मेट्रो में भी नहीं हो सकता यह सवाल आपको कितना तर्कस...