आखिर क्यों केजरीवाल को दागी नेताओ के साथ एक मंच पर आना पड़ा! केजरीवाल की ईमानदारी पर शक करने वाले यह ब्लॉग जरूर पढ़े!
केजरीवाल द्वारा ममता की रैली में दिए गए भाषण के बाद एक विडिओ बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे केजरीवाल एक भर्स्ट लोगों की लिस्ट पढ़ते नज़र आ रहे है और जिसमे वो कांग्रेस के कुछ नेता , माया ,मुलायम और देवेगौड़ा को भ्रस्ट बता रहे है! और दावा किया जा रहा है कि आज केजरीवाल उन्ही के साथ खड़े है , और केजरीवाल पर तरह-तरह के ईमानदारी को लेकर सवाल उठाये जा रहे है ,कहा जा रहा है कि जिन्हे केजरीवाल पानी पी पी कर कोसा करते थे आज उन्ही के साथ मिल गए है ! क्या सच में ऐसा है अरविन्द केजरीवाल इन भ्रस्ट लोगों के साथ मिल गए है ? या ये सब एक प्रोपोगैंडा है जो विपक्षियों द्वारा अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ फैलाया जा रहा है , आम आदमी पार्टी के ऑफिसियल बयान को देखा जाये तो उन्होंने 2019 में अकेले लड़ने का फैंसला किया है , वो किसी भी गठबंधन में नहीं है इससे साफ़ जाहिर होता है कि अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी न तो किसी से गठबंधन करने जा रही है न ही किसी के साथ है ! तो ये अफवाह क्यों फैलाई जा रही है कि अरविन्द केजरीवाल इन चोरों के साथ मिल गए है। देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जो पार्टियां भाजपा के साथ है व...