देखें विडिओ-कानपुर में ईवीम निकली हैक, कोई भी बटन दबाने पर बीजेपी को जा रहा वोट,लोगो ने मचाया हंगामा !!

बीजेपी अब निकाय चुनाव तक में ईवीम हैक कराने लगी है जिसका एक सबूत आज उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में देखने को मिला है कानपुर में आज उस समय हंगामा मच गया जब मतदाताओ ने ईवीम में वोट डालना शुरू किया तो ईवीम से वोट बीजेपी को जाता हुआ दिखाई दिया।
इसके बाद जनता ने अपना गुस्सा दिखाना शुरू किया तो माहौल ख़राब होता देख वहा ड्यूटी में लगे अधिकारी भाग खड़े हुए

कानपुर के नगर निगम के वार्ड-58 महाराजपुर के तिवारीपुर में भाजपा को छोड़कर सभी प्रत्याशीयो ने जमकर हंगामा काटा.वार्ड के बाल निकेतन स्कूल पोलिंग बूथ में हंगामा बढ़ता देख भारी फोर्स तैनात की गयी.ईवीम  में कथित छेड़छाड़ पर हंगामे के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है
.
कांग्रेस, बसपा, सपा और आम आदमी पार्टी सहित निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थकों ने इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के खिलाफ जमकर नारेबाजी और ईवीम में धांधली करके भाजपा पर चुनाव जीतने का आरोप लगाया.

एसपी सिटी और सीओ ने विरोध प्रदर्शन को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया,इस दौरान 8 लोगों को पकड़ लिया गया.इस वार्ड में भाजपा से कैलाश पांडेय,सपा से अशोक पांडेय,बसपा से राजीव उपाध्याय,आप से साजिद नरगिस चुनाव लड़ रहे हैं.कांग्रेस से समर्थन प्राप्त निर्दलीय प्रत्याशी रोहित कटियार ने चुनाव में गड़बड़ी की बात कहकर आरोप लगाया कि EVM मशीनों में छेड़छाड़ की गई है जिसकी वजह से किसी को भी वोट डालो भाजपा को ही जा रहा है.मशीन की जांच कराने की मांग को लेकर इसके बाद बाद भाजपा को छोड़कर सभी उम्मीदवारों के समर्थक हंगामा करने लगे.

Source-http://www.thedailygraph.co.in

Comments

Search Here

Popular Posts

IPL 2017: Full schedule With Date, Time & Venue

खुलासाः हर बार गैंगरेप से पहले ड्रग्स देते थे बीजेपी वर्कर

हरियाणाः पलवल की रिहायशी कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, लोगों में मची अफरातफरी

54 साल बाद चीनी सैनिक वांग छी लौटेंगे वतन, आज सुबह दिल्ली से रवाना

2 साल बेमिसाल -केजरीवाल ने जनता को ओपन लेटर लिखकर पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड