बाबा रामदेव ने राजनीति पर दिया बीजेपी को हिला देने वाला बयान!,बीजेपी को भी पड़ेगा सोचना !

योग गुरु बाबा रामदेव का राजनीति से मोहभंग होता नज़र आ रहा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योकिं हाल के ही दिनों में  बाबा रामदेव जब हरियाणा के रेवाड़ी पहुंचे तो राजनीति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, राजनीति में 99 प्रतिशत लोग बेईमान है।

क्या बोले बाबा ?
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि वो राजनीति से दूर रहकर ही समाज की सेवा करेंगे मगर वक़्त आने पर अपनी बात भी रखेगें। विदेश से काला धन वापस लाने के लिए अनशन पर बैठ चुके योगी गुरु कम उद्योगपति ज्यादा है।
राजनीति में 99 फीसद लोग बेईमान होते है। तो सवाल उठाना लाजमी है की बाबा रामदेव की नज़र में वो 1% लोग कौन है जो ईमानदार है। योग गुरु ने फर्जी बाबाओं पर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि लोगों को चाहिए कि वे इस तरह के बाबाओं के बहकावे में न आएं और पाखंडी बाबाओं से बचें।

साथ ही उन्होंने कहा कि धर्म और आस्था के नाम पर भी पाखंड करना ठीक नहीं है। सभी पाखंडी बाबाओं और उनकी औलादों को आने वाले दिनों में कीड़े पडेंगे। सरकार को चाहिए कि इन ढोंगी बाबाओं पर बैन लगाए। रामदेव के इस बयान से उनकी नाराज़गी साफ़ दिखाई देती है। इस दौरान रामदेव ने आयोजित शिविर में लोगों को योग भी कराया, जिसमें हजारों की संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं ने भाग लिया।

Comments

Search Here

Popular Posts

अरविंद केजरीवाल ने विज्ञापनों पर भाजपा द्वारा खर्च किए 3775 करोड़ रुपये की वसूली की मांग की

भ्रष्टाचारियों के पाप बीजेपी में जाने से साफ़!! ,भ्रष्टाचारियों या तो जेल जायो या भाजपा में मिल जाओ!!

एक महिला का दावा- अब तक कर चुकीं हूँ 20 भूतों के साथ सेक्स , रहे है भूतों से शारीरिक संबंध

बीजेपी की एक और शर्मनाक हार ,कांग्रेस के जाखड़ ने 1 लाख से अधिक वोटों से हराया !

क्या केजरीवाल की माफ़ी साबित होगी वजीर की चाल?समझने के लिए पढ़िए पूरी खबर