सीक्रेट वीडियो: वायरल हुआ बाबा राम रहीम की गुफा का हनीप्रीत के साथ सीक्रेट वीडियो

करीब 100 एकड़ में फैले गुरमीत राम रहीम के आश्रम के लगभग बीचों-बीच कांच और दीवारों से बना एक भवन है जिसे बाबा की गुफा कहा जाता है. गुफा में जाने के लिए दो-तीन और दरवाजे हैं. जहां तक बाबा की गाड़ी सीधे जाती है.



गुफा तक के रास्ते में हर जगह सादे कपड़ों में या फिर बकायदा कमांडो शैली में बंदूक लिए लोग तैनात मिले. संदीप के मुताबिक करीब 10 मिनट पैदल चलने के बाद हम बाबा की गुफा में पहुंचे.

बाबा की गुफा की शान ही निराली थी. शानदार सोफा और चमकदार पर्दों वाले हॉल में हमको बिठाया गया. वहीं बातचीत में पहली बार पता चला कि बाबा की 209 शिष्यायें खास तौर पर चुनी जाती हैं.

इन शिष्याओं में से कुछ को ही इस गुफा में आने का अधिकार है. गुफा में जाने के लिए बाकायदा पहचान और बायोमीट्रिक सिस्टम है, तभी दरवाजे खुलते हैं.
loading...

Comments

Search Here

Popular Posts

English Speaking सीखने की Most Important Tips

जो कभी कहते थे की हमे सत्ता में आने दो पाकिस्तान का नामोनिसान मिटा देंगे आज वो एक छोटे से पाकिस्तान से 1000 सालो तक लड़ने की बात करते हैं ।

ये ईवीएम का जादू है मितवा?नागालैंड और त्रिपुरा रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त