आखिर कब तक हमारी सेना के बहादुर जवान शहीद होते रहेंगे ?-पुलवामा आतंकी हमला
मेरी सरकार और सभी राजनेताओं से एक ही अपील है कि भारत में सभी काम छोड़ कर सबसे पहले हमे आज और अभी से सेना के लिए बुलेट प्रूफ कपडे और देश की सीमा की रक्षा के लिए लेज़र फेंसिंग (स्मार्ट फेंसिंग) तकनीक का काम प्रारम्भ कर देना चाहिए। चाहे इसके लिए कितनी भी मैनपावर और फण्ड की जरूरत क्यों न पड़े।
सरकार आज ही सेना के नाम से एक बैंक अकाउंट लांच करे ताकि सभी देशवासी इस शुभ काम का हिस्सा बन सके। उम्मीद है हज़ारों करोड़ का फण्ड 2 घंटे में आ जायेगा। और हमारे जवान सुरक्षित हो पाएंगे
सरकार में इच्छाशक्ति और साफ़ नियत होनी चाहिए
सरकार आज ही शपथ ले कि हम आज और अभी से देश की सीमा की रक्षा के लिए लेज़र फेंसिंग (स्मार्ट फेंसिंग) और सेना के लिए बुलेट प्रूफ कपडे का इंतेज़ाम करेंगे चाहे हमे कुछ भी करना पड़े।
वही शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
क्या आप मेरी इस अपील का समर्थन करते हैं तो ये मैसेज सत्ताओं के शिखर पर बैठे राजनेताओ तक पहुंचा दो।
भारत द्वारा पाक से 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' का दर्जा छीनना काफी नहीं है? हमे पाकिस्तान को वो जख्म देने होंगे जो पाकिस्तान कभी भारत की तरफ आँख उठाने की सोचे भी नहीं। भारत को सभी रिश्ते और व्यापार पाकिस्तान के साथ खत्म क्र देने चाहिए और अलगाववादियों को मिल रही सुख सुविधाएँ तत्काल प्रभाव से ख़त्म क्र देनी चाहिए।
RIP to all soldiers. Thanks for sharing
ReplyDeletemahanews gov