अमित शाह और मोदी के सर फूटेगा 5 राज्यों में हार का ठीकरा !कुछ बड़े दल छोड़ सकते हैं बीजेपी का साथ !

आज 5 राज्यों में हुए चुनाव के लिए वोटो की गिनती की जा रही है लोकसभा से पहले हुए इन चुनावों को सेमीफइनल की तरह देखा जा रहा है , जो पार्टी आज जीतेगी उसे लोकसभा चुनावों के लिए मनोवैज्ञानिक बढ़त मिलेगी और जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास आसमान में होगा।
इन राज्यों के चुनाव परिणाम से 2019 के लिए धुंधली सी तस्वीर तो पेश हो ही जायेगी. पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों के लिए आ रहे विधानसभा चुनाव परिणाम के जरिए देश के लगभग 20.28 करोड़ लोगों के लिए नेतृत्व का निर्धारण किया जायेगा. ये आबादी देश की लगभग 17 फीसदी है.

आपको बता दे कि इन 5 राज्यों में भाजपा को बुरी हार मिलती दिख रही है ऐसा लग रहा है जैसे मोदी और शाह का जादू अब फीका पड़ गया है ,राजनीती के चाणक्य के तौर उभरे अमित शाह को बीजेपी शासित राज्य को बचाने के लाले पड़ रहे है ,जनता के सामने अमित शाह की चाणक्य गिरी धरी की धरी नज़र आ रही  है!
इन 5 राज्यों ने भाजपा की राजनीती को पूर्णतः नकार दिया है ,चुनावी जीत की वाह- वाही लेने वाले मोदी , क्या इन सभी 5 राज्यों में हार की जिम्मेदारी लेंगे?

भाजपा डूबते हुए उस जहाज की तरह है जिसकी सवारी  कोई नहीं करना चाहेगा जिसे देखते हुए उपेंद्र कुशवाह ने पहले से ही भाजपा का दामन छोड़ दिया है और अभी बहुत से ऐसे दल हैं जो लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का साथ छोड़ सकते है आपको बता दे कि शिवसेना समय समय पर भाजपा को आँख दिखाती रहती है जबकि JDU और LJP का भी कोई भरोशा नहीं कब वो भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस के साथ चले जाएँ।

5 राज्यों के चुनाव का विश्लेषण 

मध्यप्रदेश

आगेजीतेकुल सीटे2013
भाजपा1030103 (-62)165
कांग्रेस1150115 (57)58
अन्य12012 (5)7

राजस्थान

आगेजीतेकुल सीटे2013
भाजपा85085163
कांग्रेस101010121
अन्य1301316

छत्तीसगढ़

आगेजीतेकुल सीटे2013
भाजपा1000100 (-65)165
कांग्रेस1140114 (56)58
अन्य16016 (9)7

तेलंगाना 

आगेजीतेकुल सीटे2013
टीआरएस91091 (28)63
कांग्रेस+17017 (-20)37
एआईएमआईएम50(-2)7
भाजपा30(-2)5
अन्य30(-4)7

मिजोरम

आगेजीतेकुल सीटे2013
कांग्रेस80(-26)34
एमएनएफ27027 (22)5
भाजपा10(1)0
जेडएनपी+00(0)0
अन्य40(3)1
ये 5 राज्य आगे की राजनीती की दिशा और दशा तय करेंगे , किसी भी राज्य में भाजपा की सरकार न आना भाजपा के लिए खतरे की घण्टी है। 

अंग्रेजी सीखने का सबसे आसान तरीका यँहा पर क्लिक करें 

Comments

Search Here

Popular Posts

दिल्ली: बवाना विधान सीट पर आप की बड़ी जीत ,बीजेपी की हुई करारी हार

Railway RRB Assistant Loco Pilot, Technician Online Form 2018

26 जनवरी का संदेश