English Speaking सीखने की Most Important Tips
How to Speak English? यह सवाल कई लोगो को परेशान कर रहा हे, English सीखना आसान हे हमे बस निचे दिए गये तरीको से इंग्लिश की regular practice करनी हे.
आपने यह तो सुना ही होगा की “Practice Makes Mens Perfect” ,कई लोग ऐसे होंगे जो खूब उत्साह से इंग्लिश सीखना चालू करते हे लेकिन थोड़े दिनों बाद bore हो जाते हे क्योकि वह काफी महेनत के बाद भी English बोलना नही सिख पाते हे, इसके पीछे कारण यह हे की वह सही तरीके से Learn नही करते हे उनको English learn करनेका सही तरीका ही पता नही होता.
दोस्तों महेनत तो गधे भी करते हे लेकिन आपने देखा होगा की उनको क्या हासिल होता हे,हमे यहाँ smart work करना हे मतलब की सही तरीके से English learn करना हे.
कोई भी language सीखने के लिए Reading, Listening and Speaking ये 3 जरूरी चीजे हे और speaking इसमे से सबसे जरूरी चीज हे, जब बच्चा बोलना सीखता हे तब वह पहले बोलने में fluent होता हे उसके बाद वह reading करना शुरू करता हे उसके बाद लिखना.
Language सिखने का natural order हे 1) Listening 2) Speaking 3) Reading then 4) Writing.
जब आप दूसरी भाषा सीखते हे तब आपको वह language समझने के लिए उसको learn करना पड़ेगा और इसे सिखने का natural order हे Listening, Speaking, Reading,लेकिन हमको यह order change करना पड़ेगा जो हे Reading, Listening, Speaking and then Writing, इस order से इंग्लिश सीखना काफी आसान हो जाएगा.
English सिखने के दौरान आशा मत छोड़िये ‘Keep trying and trying,one day you will get success’.
गलती तो होगी लेकिन गभराइए मत,हरेक चीज में हम गलती कर के ही सीखते हे,इसलिए एक बात याद रखिये की सिखने वाले आगे बढ़ते रहते हे और हसने वाले कभी आगे नही बढ़ पाते.
How To Speak English? English Speaking Learning Tips
1)Listening Tips
1. Listen to the Movie :दोस्तों आपको अब Hindi मूवी की जगह पे English मूवी देखनी होगी.
2. Listen to the News :English News देखिये इससे आपकी knowledge भी बढ़ेगी और आपको English सिखनेको भी मिलेगा.
3. Listen to the Song: आप Hindi songs तो सुनते ही होंगे तो अब उसकी जगह पर English songs सुनिए, starting में आपको कुछ समज मे नही आएगा लेकिन धीरे धीरे आपका दिमाग इसको adopt कर लेगा.
4. Multitasking: आपके mobile और pen drive में English movie और audio रखिये क्युकी आप जब कोई और काम कर रहे हो तब इंग्लिश सुन सको, starting में आपको कुछ समज मे नही आएगा लेकिन आप शब्द की emotions को समजने की कोशिस करेंगे तो आपके लिए यह आसान हो जायेगा,इसके लिए आपको यह करना हे की भले ही आप इंग्लिश सुनिए लेकिन जिसमे आपका interest हो वहीं सुनिए.
2) Reading Tips
1. Reading News Paper : इससे आपकी general knowledge भी बढ़ेगी और साथमे English भी अच्छी होगी और यदि आप इसका ज्यादा फायदा उठाना चाहते हे तो news paper जोरसे बोलकर पढ़िए इससे आपका reading तो होगा ही लेकिन साथ साथ आपकी listening भी हो जाएगी और आपके pronounciation की practice भी हो जाएगी.
2. Comics: जिन लोगो को लगता हे की उनका इंग्लिश लेवल बहुत ही कम हे वह comics पढ़ शकते हे.
3. Subtitles: हम जब मूवी देखते हे तब कई tv channels पर इंग्लिश मूवी के साथ में वह जो बोलते हे उसकी wording भी आती हे, इसे आप ख़ास देखिये यह English सिखने के लिए बहुत ही helpful हे.
4. Visualization: आप जो भी पढ़ते हे उसको अपने दिमाग में visualize कीजिए.
5. Read Regularly: Daily भलेही आप थोड़ा पढ़िए लेकिन हो शके उतना हररोज पढ़िए और जहा पर भी इंग्लिश पढ़ने का मौका मिले उसे छोड़िये मत, जैसे की board पर कुछ लिखा हो,आपने कुछ चीज खरीदी उसके packet पर कुछ लिखा हो वगैरह.
3) Think in English
1. Self Talk: खुदके साथ इंग्लिश में बात करना शुरू कीजिये, क्युकी आप एक ही हो जो आपको इंग्लिश सिखने में सबसे ज्यादा help कर शकते हो,इसके लिए आप चाहे तो अपने घरमे रहे mirror का उपयोग कर शकते हे,mirror के सामने खड़े रहकर इंग्लिश बोलने की practice करे,इसका एक बड़ा फायदा यह होगा की आप अपनी body language इंग्लिश बोलते वक्त कैसी रहती हे वह देख शकते हे और उसमे सुधार कर शकते हे.
2. Translate Movie and Serials : जब आप Hindi movie या फिर serial देख रहे होते हे तब इसको इंग्लिश में translate करो, इससे आपको इंग्लिश सिखने में बहुत फायदा होगा.
3. Self Topic :हररोज अपने आपको बोलने के किये एक topic दो और उस पर बोलो, जैसे कोई story पर, actor , sport, corruption पर,आप अपने आपको ऐसे अलग अलग topic बोलने के लिए दे शकते हे.
4. Think in English: हम जो भी सोचते हे वह हमारी बोलचाल की भाषा में ही सोचते हे लेकिन यह अब इंग्लिश में सोचना शुरू कीजिये, यह बहुत ही helpful होगा.
IELTS TEST INFORMATION:-
IELTS Test क्या हे और यह किस लिए ली जाती हे?
IELTS Test की तैयारी कैसे करे?
4) English की और ज्यादा Practice के लिए
1. अपना एक ऐसा friend या group बनाइये जिसके साथ आप English में बातचीत कर शके.
2. अगर आपके पास ऐसा कोई न हो तो आप social site जैसे की Skype, Whatsapp, Wechat, Facebook और ऐसे दूसरे Apps या Website में आपके जैसे इंग्लिश सिखने वाले को खोज कर उनके साथ इंग्लिश की practice कर शकते हे,या फिर आप mobile phone पर भी बातचीत कर सकते हे.
3. कही पर भी इंग्लिश बोलने का थोडासा भी मौका मिले तो उसे छोड़िये मत वहा पर इंग्लिश जरूर बोलिए, लोगोसे डरे मत,“सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग”.
“तुम बोलना शुरू करो जिसे समजमे नही आये वह उनकी problem हे”.
4.Vocabulary के लिए: English शब्द आप हिंदी to इंग्लिश सीखिए, मतलब की जो आपकी local language हे उसका इंग्लिश में क्या meaning हे वैसे सीखिए,नही की इंग्लिश वर्ड का हिंदी meaning समझकर,और जो भी words सिख रहे होते हे उसे 10 sentence बना कर उसमे उस words को उपयोग कर सीखिए और उस sentence के picture को mind में visualize कीजिये.
Daily 5 या 10 limited words ही सीखे और उनको दिनमे दो तीन बार refer कर ले और जब तक वह पक्के न हो जाए तब तक नए words न सीखे.
हररोज 5 या 10 limited शब्द ही सीखे और उनको दिनमे दो तीन बार refer कर लीजिये और जब तक वह पक्के न हो जाए तब तक नए words न सीखे.
5. For Grammer: Sentence को बार बार पढ़े और उसका structure समझने की कोशिस करे.
Grammer को बहुत ज्यादा मत पढ़िए,यदि आप exam पास करना चाहते हे तो study grammer hard लेकिन यदि आप इंग्लिश बोलने में fluent होना चाहते हे तो grammer ज्यादा सीखे बिना इंग्लिश सीखिए,ज्यादा grammer आपको इंग्लिश बोलने में slow करेगा क्योकि आप कोई भी sentence बोलने से पहले इसके grammer के बारेमे ही सोचेंगे की यह sentence सही होगा की नही.
याद रखे की only 20% इंग्लिश स्पीकर ही ऐसे होंगे जिनको सब grammer rules पता होंगे.
आप केवल sentence की formulation समझने तक grammer सिख लीजिये.
हम अपनी local language में बात करते वक्त क्या यह सोचते हे या ध्यान रखते हे की मेने sentence grammaticaly सही बोला की नही, नही ना?,तो फिर इंग्लिश में क्यों? grammer तो अपनी language में भी तो होता ही हे ना?
6. Talk Slowly and Carefully:पहले दिन से ही सही English speaking का प्रयास न करे,इंग्लिश धीरे धीरे अच्छी होती जाएँगी और speed भी बढ़ती जाएगी.
7. Word की Pronunciation के लिए आप dictionary का उपयोग कर शकते हे क्योकि इसमें pronunciation check का option भी होता हे.
8. अपने आस पास का माहोल English बनाइये.
9. आप जल्दीसे इंग्लिश सीखना चाहते हे तो कोई अच्छा spoken English class join कर शकते हे,इसका बड़ा फायदा यह होगा की इससे आपको expert advice मिल जाएगी.
If you like this English Speaking tips then please share it with your friends and family.
Comments
Post a Comment