मोदी सरकार में व्यापार घाटा 35 महीनों के सर्वोच्च स्तर पर,निर्यात 14 महीनों में पहली बार गिरा

अक्टूबर में पिछले 14 महीनों के दौरान पहली बार देश के निर्यात में कमी दर्ज की गई है . वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार पिछले महीने देश का निर्यात 1.12 फीसदी घटकर 23 अरब डॉलर रहा. दूसरी ओर पिछले महीने आयात में 7.6 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 37 अरब डॉलर हो गया.
इन वजहों से अक्टूबर में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 14 अरब डॉलर तक पहुंच गया. यह पिछले 35 महीनों में व्यापार घाटे का उच्चतम स्तर है.

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार अक्टूबर में निर्यात गिरने की मुख्य वजह कपड़ा, दवा, चमड़े और रत्न-आभूषणों के निर्यात में कमी रही. वहीं अक्टूबर में सोने का आयात 16 फीसदी गिरकर 2.94 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. सितंबर में देश का निर्यात छह महीने के उच्चतम स्तर पर था. उस महीने देश का निर्यात 25.67 फीसदी बढ़कर 28.61 अरब डॉलर रहा.

सरकार के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष के अब तक के सात महीनों में देश का निर्यात करीब 10 फीसदी बढ़ा है. वहीं आयात में अभी तक करीब 22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इस चलते अभी तक के सात महीनों में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 86.14 अरब डॉलर हो गया है.

आलोचकों के अनुसार सरकार को निर्यात में गिरावट थामने के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाने की जरूरत है, नहीं तो नवंबर में व्यापार घाटे के मामले में हालत और खराब हो सकती है. हालांकि सरकार द्वारा जीएसटी में किए गए ताजा सुधार इस हालत में बदलाव ला सकते हैं. लेकिन ये सुधार 15 नवंबर से लागू होने वाले हैं.

Comments

Search Here

Popular Posts

IPL 2017: Full schedule With Date, Time & Venue

खुलासाः हर बार गैंगरेप से पहले ड्रग्स देते थे बीजेपी वर्कर

हरियाणाः पलवल की रिहायशी कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, लोगों में मची अफरातफरी

54 साल बाद चीनी सैनिक वांग छी लौटेंगे वतन, आज सुबह दिल्ली से रवाना

2 साल बेमिसाल -केजरीवाल ने जनता को ओपन लेटर लिखकर पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड