सुषमा जी ने 70 साल की उपलब्धियां गिनाकर उन झूठो को दुनिया के सामने नंगा कर दिया जो पिछले 4 सालो से कहते घूम रहे थे 70 सालो मे कुछ नही हुआ!
पहले तो UN मे पाकिस्तान को मुँह तोड़ जवाब देने एवं भारत की शान बढ़ाने के लिए मै विदेश मंत्री श्री सुषमा स्वराज को बहुत बहत बधाई देता हूँ....!!
कल सुषमा जी ने पाकिस्तान को ऐसा लताड़ा जिसकी तारीफ तो बनती है कल सुषमा जी ने यूएन में हमारे देश का प्रतिनिधित्व करते हुए राजनीती से उठकर हमारे देश की प्रगति को संसार के सामने रखा। जिसके लिए हम सब को गर्व है
और हम उन नेताओ के अच्छे कार्यों की प्रसंसा करते है जिन्होंने UN में हमारे देश का मान बढ़ाया ,चाहे वो किसी भी पार्टी से क्यों न हो ,हमारा काम सिर्फ विरोध करना नहीं
कल सुषमा जी ने उन फर्जी देश भक्तों की पोल भी खोल दी जो हमारे देश को नीचा दिखाते आये है जो पिछने 70 सालों के विकाश को नकारते हुए आये है !
सुषमा जी ने 70 साल की उपलब्धियां गिनाकर उन झूठो को पूरी दुनिया के सामने नंगा कर दिया जो पिछले 4 सालो से कहते घूम रहे थे 70 सालो मे कुछ नही हुआ
सुषमा जी कह रही है 70 सालों में बहुत कुछ हुआ है ...,हमने IITs , IIMs की स्थापना की अच्छे डॉक्टर्स और इंजीनियर प्रदान किये इत्यादि ...
वही मोदी जी कहते है 70 सालों में कुछ नहीं हुआ
#UN में शुषमा जी ने बोलते हुए कहा कि पिछले 70 साल में भारत IT में सुपर पॉवर बना ....भारत के 70 सालों का विकास IIT, IIM, ISRO और AIIMS है भारत के कई बेहतरीन डॉक्टर्स इंजीनियर्स देश विदेशों में अपना योगदान दे रहे है .....जिसके बाद तालियों गड़गड़ाहट ने पूरी दुनिया को बता दिया कि आज जो भी भारत है वो पिछले 70 सालों के मेहनत का परिणाम है .....!!
तो अंधसमर्थको अंधभक्तों झूठा कौन ??.......
लेकिन ऐसा ही अच्छा भाषण सुषमा जी ने पिछले साल भी दिया था उसके बाद क्या हुआ सब जानते है ! सिर्फ अच्छे भाषण से ही हम आतंकवाद से नहीं लड़ सकते !
जी हाँ अबकी बार भी बहुत अच्छा भाषण दिया सुषमा जी ने UN में ....खूब सारी तालियां भी बजी ....सुनके मुझे भी बहुत अच्छा लगा .....बहुत अच्छा भाषण दिया था मोदी जी और अमित शाह जी ने चुनावी रैलियों और कई मंचों से ...मीडिया ने बहुत वाहवाही की ...
लेकिन
क्या सिर्फ अच्छे भाषणों से हम आतंकवाद से लड़ सकते है
क्या सिर्फ अच्छे भाषणों से ही पाकिस्तान डर जायेगा ...क्या सिर्फ अच्छे भाषणों से ही भारत पर हमले कम हो जायेंगे ...
कब तक हम सिर्फ अच्छे भाषण ही सुनते रहेंगे .... या फिर कोई सख्त कार्यवाही भी होगी जो अच्छे भाषणों में कही जाती है
नही चाहिए अच्छे भाषण .अबकी बार चाहिए सिर्फ एक्शन एक्शन और सिर्फ एक्शन ....ताकि आगे से कोई मेरी भारत माँ की तरफ आँख उठाके भी न देख सके ..
loading...
Comments
Post a Comment