बीजेपी राज में महिलाओ पर हो रहा शोषण ,लाठीचार्ज और अत्याचार ,क्या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिर्फ एक नारा


छात्राओं की मांग मानने के बजाय उन पर लाठीचार्ज हो रहा है क्यों ? क्योंकि भाजपा-आरएसएस-एबीवीपी वाले ही छेड़खानी करते थे !!??
नवरात्रि के पावन पर्व पर बनारस में सरकार ने लाठीचार्ज कर नारी शक्ति का अपमान ही नहीं किया अपितु विश्व समुदाय में भारत की शाख पर बट्टा भी लगाया है !!
हद तो ये भी हो गयी है कि #BHU की छात्राओं के मुद्दे पर देश की मीडिया अभी भी शांत हैं.... जैसे मुँह में साहेब की फेंकी हुई "हड्डी" दबा रखी हो ?

BHU का जरूरी आंदोलन सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया की वजह से पीड़ित छात्राओं की आवाज पूरे देश मे गूँज रही है.. मीडिया बेहोश है हर अखबार तक ने छात्राओं की साधारण सी संवैधानिक मांग उठाने पर पुलिस दमन के खिलाफ चुप्पी साध ली!!

किस भयानक दौर मे प्रवेश कर चुके हैं हम!!
BHU की छात्राएं आये दिन अपने साथ होने वाली छेड़छाड़ से तंग आकर सुरक्षा की मांग करती हैं, उनकी बात सुनना तो दूर उनपर बर्बर लाठी प्रहार होता है! वार्डन केश पकड़ कर पिटाई करती है कि अँधेरे मे निकलोगी तो छेड़ी ही जाओगी औकात मे रहो, लड़का मत बनो!!

बेशर्म BHU कुलपति का आधिकारिक बयान की आंदोलन राष्ट्र विरोधी है। राष्ट्रवाद की पोल खुल चुकी है छात्राओं का शोषण छेड़छाड़ राष्ट्रवाद है और उसका विरोध राष्ट्रविरोध। पूरा बनारस पीड़ित छात्राओं के समर्थन मे उतर रहा है, पूरे देश को इस हक की आवाज के समर्थन मे आंदोलित होने की जरूरत है।

यूनिवर्सिटी प्रशासन का बयान आता है कि पीड़ित छात्रा ने माफ़ी मांग ली.. उफ़ माफ़ी भी पीड़ित मांगेगी, लाठी भी खाएंगी, यूनिवर्सिटी बन्द कर दी जायेगी.. स्पष्ट है पीड़िता को डरा कर चुप कराने की कोशिश!! पर इन गुंडों पर कार्यवाही नही करेंगे क्योंकि गुंडई तो इस राष्ट्रवादी विचार का मूल है
फिर गौ रक्षा कौन करेगा!! पार्कों मे प्रेमी जोड़ों की पिटाई कौन करेगा, रोमियो स्क़वाड़ के नाम पर कुंठा कौन निकालेगा..

VC का  बयान बेहद बेशर्म है उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतों ने यूनिवर्सिटी को बदनाम किया है!!
लड़कियां छेड़ना उनपर लाठी बरसाना राष्ट्रवाद है!!
और दमन का विरोध राष्ट्र द्रोह है!!
बहुत स्पष्ट है जो इनकी सत्ता का विरोध करेगा, न्याय मांगेगा जो गुण नही गायेगा राष्ट्र द्रोही कहकर मारा जाएगा।
ये ही इनका राष्ट्रवाद है जिसकी खाल मे धर्म छुपा है जो प्रवर्ति से ही नारी विरोधी है, जो शिक्षा विरोधी है, जो तर्क विरोधी है, जो न्याय विरोधी है, श्रमिक विरोधी है, किसान विरोधी है।
जागिये जो सो रहे हैं, वो भी जो गुण गाने मे लगे सम्भल जाओ, विरोध तुम्हारा भी सहन नही होगा.. कथित निष्पक्ष थाली के बैंगन भी सम्भल जाओ कुचल दिए जाओगे।
सिर्फ सोशल मीडिया से काम नही चलेगा.. BHU की छात्राओं की आवाज देश के हर कॉलेज यूनिवर्सिटी मे गूंजनी चाहिए.. VC ने BHU बन्द किया है 2 अक्टूबर तक। देश के सारे छात्र भगत सिंह का जन्म दिन 27 सितम्बर इस छात्राओं के खिलाफ दमन का विरोध करते मनाओ.. 2 अक्टूबर तक आंदोलन पूरे देश के छात्रों में फ़ैल जाए तब जाके इन तानाशाहों के होश ठिकाने आएं.


जिन महिलाओ के सम्मान और उत्थान की बाते बीजेपी करती आयी है  वो सब बाते ही बन कर रह गयी है जबकि असलियत आपके सामने है
जैसे
गुजरात में बीजेपी के नेता सेक्स स्कैंडल में पकड़े जाते हैं वंही बंगाल में भी सेक्स स्कैंडल और छोटे बच्चे चोरी करने में पकड़े जाते है और भी देश के कई राज्यों और शहरों से बीजेपी के लोग महिला से छेड़खानी और शोषण करने की ख़बरें आती रहती है
क्या बीजेपी वाली इसी महिला उत्थान और सम्मान की बात करते है

कुछ मार्मिक वाक़्या जो फेसबुक से लिए है कि कैसे बीजेपी वालो ने महिलाओ की सम्मान और उत्थान की बात कर उन्हें भोग की वस्तु बना डाला !

छात्र एवं छात्राओ को लाठियों से पीटा जा रहा है
लगे रहो #मोदी_योगी सरकार, विकास ऐसे ही होगा
कम से कम बीवी छोड़ने से बड़ा जुर्म तो नही है ये ..
ठोको सबको तभी देश को अक्ल आएगी की #अच्छे_दिन किसे कहते हैं

रक्षा बंधन के दिन "बस सेवा" निशुल्क कर नौंटकी करते हो
कन्या पूजन का ढोंग करते हो,
मगर जब लड़कियों ने सुरक्षा मांगी तो लाठियां चलवा दी

गला फाड़ फाड़ बोला करते थे
जिस चौराहे पे बुलाएँगे आ जाऊँगा
कल जब BHU की छात्राएँ
इंतेज़ार कर रही थी तो रास्ता बदल दिए #साहब
लाठी अलग चलवाई

बलात्कारी राम-रहीम, आसाराम के चरणो मे शीश झुकाने वाले है ये लोग 😡😡
छात्राओं पर पुरुष पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करवाना छोटी बात् है इन लोगों के लिए 😡😡
क्या इस भाजपा (मोदी) सरकार के पास हर मसले का हल बस लाठी, डंडा, गोली रह गया है ?
___जंतर मंतर पर #पूर्व_सैनिकों के ऊपर लाठियां बरसाई गई उनके कपडे फाड़े गए मैडल छिन्न भिन्न किये गए
___निहत्थे किसानो पर गोलियाँ बरसाई गयी
____अब देश की बेटियों छात्राओं पर लाठियां बरसा रही है बीजेपी की मोदी सरकार


नवरात्रि में कन्या भोज कराते हैं उनके पैर छूते है
दान देते है यह हिंदुओं का धर्म परम्परा है
फर्जी हिन्दू कन्याओं के ऊपर लाठी चार्ज करवा रहें हैं
नवरात्री में देवी स्वरुप कन्याओं पर अत्याचार किया जा रहा है डूब मरो #मोदी_सरकार
#योगी अपने आप को साधू कहता है कंलक है ऐसी सरकारे जो #हिंदुत्व के नाम पर पुरे देश को गुमराह कर रही है !!
loading...

Comments

Search Here

Popular Posts

IPL 2017: Full schedule With Date, Time & Venue

खुलासाः हर बार गैंगरेप से पहले ड्रग्स देते थे बीजेपी वर्कर

हरियाणाः पलवल की रिहायशी कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, लोगों में मची अफरातफरी

54 साल बाद चीनी सैनिक वांग छी लौटेंगे वतन, आज सुबह दिल्ली से रवाना

2 साल बेमिसाल -केजरीवाल ने जनता को ओपन लेटर लिखकर पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड