2 साल बेमिसाल -केजरीवाल ने जनता को ओपन लेटर लिखकर पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड
2 साल बेमिसाल -केजरीवाल ने जनता को ओपन लेटर लिखकर पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड
मंत्री कपिल मिश्रा ने वैलेंटाइन्स डे की शुभकामना देते हुए अपने भाषण की शुरुआत की और AAP को 70 में से 67 सीटें मिलने को दिल्ली की जनता की मोहब्बत बताया. कपिल ने कहा कि पूरा शहर एक पार्टी से कितनी मोहब्बत करता है ये सबने देखा है, लेकिन जहां मोहब्बत होती है वहां विलेन भी होते हैं, ये सब जानते हैं. आपको बता दें कि सरकार के रिपोर्ट कार्ड में 70 पेज हैं और सबसे पहले पेज में सीएम अरविंद केजरीवाल का दिल्लीवालों के नाम खुला पत्र है.
इस मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'पिछले 2 साल में हमने जो काम किए गए हैं वह इस बुकलेट में नहीं आ सकते हैं. आज सीएम केजरीवाल यहां नहीं हैं, लेकिन उनका मैसेज बुकलेट में है. दुनिया के बहुत कम शहर में वाईफाई उपलब्ध है. 2 साल में AAP सरकार ने इसपर काम किया है. कई परेशानी आई हैं, लेकिन हम इसे पूरा करेंगे. वाईफाई का प्रोजेक्ट लगाने का काम कंसल्ट करके किया जा रहा है.'
उन्होंने कहा, 'हमारे मंत्री पैसे नहीं लेते है, चाहे आप किसी भी एजेंसी से जांच करा लें, चाहे एलजी या सीबीआई से. चुनी हुई सरकार को कभी इतना परेशान नहीं देखा. शरद चौहान को सिर्फ इसलिए जेल भेजा गया, क्योंकि उस इलाके में एक लड़की ने आत्महत्या कर ली.'
श्रम मंत्रालय की उपलब्धियां
दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय ने अपने कामकाज के रिपोर्ट कार्ड में बताया कि दिल्ली में मजदूरों के लिए लेबर डिपार्टमेंट का हेल्पलाइन नंबर देने वाली पहली सरकार है और इस महीने न्यूनतम मजदूरी दिल्ली के मजदूरों को मिल सकती है. उपलब्धियां गिनाते-गिनाते गोपाल राय भावुक हो गए और अरविंद केजरीवाल की तुलना एकलव्य से करते हुए कहा, 'दिल्ली सरकार ने 2 साल में 70 पॉइंट एजेंडा में से 90% पॉइंट पर काम किये हैं. आम आदमी पार्टी सरकार दावा करती है कि 70 पॉइंट एजेंडा के तमाम वादे 4 साल में पूरा कर देंगे.'
स्वास्थ्य मंत्री ने गिनाए काम
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस साल के अंत तक मेट्रो की सभी लाइन शुरू हो जाएंगी. फेज 3 का काम ख़त्म होते ही फेज 4 का काम शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 10 हजार ऑटो के आबंटन का काम चल रहा है. सिग्नेचर ब्रिज से एयरपोर्ट तक का डिजाईन बनाया गया जिसके बाद सिविल लाइन से एयरपोर्ट तक 20 मिनट का सफर होगा. दिल्ली में एलिवेटेड साईकिल ट्रेक का डिजाईन भी बनाया जा रहा है. दिल्ली में आने वाले 4 महीने में 1000 मोहल्ला क्लीनिक तैयार कर देंगे.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस साल के अंत तक मेट्रो की सभी लाइन शुरू हो जाएंगी. फेज 3 का काम ख़त्म होते ही फेज 4 का काम शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 10 हजार ऑटो के आबंटन का काम चल रहा है. सिग्नेचर ब्रिज से एयरपोर्ट तक का डिजाईन बनाया गया जिसके बाद सिविल लाइन से एयरपोर्ट तक 20 मिनट का सफर होगा. दिल्ली में एलिवेटेड साईकिल ट्रेक का डिजाईन भी बनाया जा रहा है. दिल्ली में आने वाले 4 महीने में 1000 मोहल्ला क्लीनिक तैयार कर देंगे.
खाद्य आपूर्ति विभाग के आंकड़े
मंत्री इमरान हुसैन ने बताया कि दिल्ली में खाद्य आपूर्ति विभाग से 72 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा मिलता है और अबतक 7 लाख राशन कार्ड ई रजिस्ट्रेशन के ज़रिये बनाए गए. इमरान ने विभाग में नीचे के लेवल पर गड़बड़ी की शिकायत बताई और इसे जल्द ठीक करने का दावा किया. मंत्री ने प्रदूषण से परेशान रहने वाली दिल्ली में 0.8℅ हरियाली बढ़ने की बात कही और जनता के सराहने के बावजूद ऑड ईवन को परमानेंट लागु कर पाने को असंभव बताया. पर्यावरण विभाग के मुताबिक 2 साल में 3500 चालान खुले में कूड़े जलाने वालों के और कंस्ट्रक्शन साइट पर नियम तोड़ने वाले 6 हजार से ज्यादा चालान किए गए.
Comments
Post a Comment