Jio इफेक्ट: Airtel दे रहा है 145 रुपये में 1 महीने के लिए 14GB 4G डेटा
रिलायंस जियो के प्राइम ऑफर के मुकाबले में एयरटेल ने 145 रुपये और 349 रुपये के दो नए प्लान्स लॉन्च किए हैं . दोनों में ही एक महीने के लिए 14GB तक 3G/4G डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का ऑफर दिया गया है .. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक , 145 रुपये वाले पैक में एयरटेल टू एयरटेल अनलिमिटेड वॉयस कॉस मिलेगी वहीं 349 रुपये वाले पैक से किसी भी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड बात की जा सकती है . एयरटेल के लैटेस्ट प्लान के साथ कंपनी अपने पुराने ग्राहक जो लगभग इतना ही डेटा उपयोग करते हैं उन्हें 70-80% का डिस्काउंट भी देगी . मसलन , एक महीने पहले तक 16GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल वाले प्लान कि कीमत 1199 रुपये थी . एयरटेल के इस ऑफर में आप एक दिन में केवल 500MB डेटा ही उपयोग कर पाएंगे . जबकि रिलायंस जियो में इसकी मात्रा 1GB है . रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने प्राइम ऑफर की जानकारी दी थी जो एक अप्रैल से लागू होने जा रहा है . जियो इस ...