Posts

Showing posts from December, 2016

गरीबों से खींचो अमीरों को सींचो।

नो डेडलाइन ओनली हैडलाइन। वाह मोदी जी

अपनी नाकाबिलयत पर इतना ही भरोसा था मोदी जी तो 50 दिन की जगह 100 दिन मांग लेते। कम से कम प्रधानमंत्री के पद की गरिमा रखते हुए बोले।

मोदी जी आज रेडियो की बजाय टेलीविज़न पर मन की बात कर गये।

विदेशी कालाधन, पार्टियों को आरटीआई के अंदर लाने की बात और 648 काले लोगो का नाम लेने से क्यों डरते हैं आज भी इन सब का भाषण में ज़िक्र तक नही ।ये कैसे लड़ेंगे कालेधन से न नियत है न इच्छाशक्ति।

फिर से जनता को चुनावी लॉलीपॉप देते हुए मोदी जी, वो बताने को तैयार नही की कितना कालाधन सरकार को नोटबंदी से मिला और देश को क्या फायदा हुआ।

मोदी जी कि चुनाव से पहले छूट ही छूट ।कभी छूट पे केजरीवाल का विरोध करने वाली बीजेपी खूब छूट दे रही है

चोरों को समझाने की कोशिस कर रहे है मोदी जी क़ि चोरी करना छोड़ दो। अब आप ही बताओ आतंकवादी को नैतिकता का पाठ पढ़ाने से क्या वो बन्दुक छोड़ साधु बन जायेगा

नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए मोदी जी।

कुछ भी कहो नोटबंदी का असर तो हुआ है महीने में दो बार विदेश जाने वाले मोदी जी एक महीने से देश में ही हैं # साइड इफ़ेक्ट ऑफ़ नोटबंदी

अच्छे दिन तो आ गए लेकिन कोहरे की वजह से दिख नही रहे हैं-भक्त

नोटबंदी के बाद 100 रुपए की कीमत बढ़ी है मित्रो- नरेंद्र मोदी । लगता है देश को दूसरा पप्पू मिल गया है क्या अब 100 का नोट 200 में चलेगा

ये पी ऍम बहुत बदलता है कभी कहता है कि मुझे 50 दिन दे दो मैं आपको आपके सपनो का भारत दूंगा।50 दिन में आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएंगी ,अब कहता है कि 50 दिन के बाद धीरे धीरे मुश्किल कम होती जाएँगी।

कोई अगस्टा वसलैंड और नेशनल हेरोल्ड में आरोपी है तो कोई सहारा और आदित्य ग्रुप में। क्या होगा इस देश का

कोई किसी से कम नही है जिसको जंहा मिलता है खाने को ,वो छोड़ता नही।

भ्रष्ट नेताओं की ईमानदार सरकार, अब सभी राजनीतिक पार्टी 31 दिसम्बर तक गुप्तदान कर सकती है उन पर कोई इनकम टैक्स भी नही लगेगा। ना कोई जांच होगी।

भ्रष्ट नेताओं की ईमानदार सरकार, अब सभी राजनीतिक पार्टी 31 दिसम्बर तक गुप्तदान कर सकती है उन पर कोई इनकम टैक्स भी नही लगेगा। ना कोई जांच की जाएगी कि वो कालाधन हवाला का है या आतंकवादियो का है या डी कंपनी का . पार्टियों  भगवान् ने बनाके भेजी है जो इनपे आम जनता वाला कानून लागू नही होता आखिरकार मोदी जी को इन भ्रष्ट लोगो के सामने झुकना ही पड़ा क्योंकि इनकी पार्टी का भी तो कालाधन है वो भी तो सफ़ेद करना है। दोस्तों अब मोदी जी की ईमानदारी आप समझ ही गये होंगे। जो भृष्ट लोगो का साथ दे वो भी तो भरस्टाचारी होता है। मोदी तेरे राज में चोरो की मौज है 

अब सरकार लक्की ड्रा निकालने वाली है जिसमे 15000 लक्की विजेताओं को इनाम दिया जायेगा। समझ नही आता सरकार भारत को प्रगतिशिल देश बनाना चाहती है या लाटरी बाजार

आतंकी बुरहान वाणी के भाई को जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा मुआवजा दिया गया।भक्तो देख लो पीडीपी और भाजपा का दोहरा चरित्र।

330 सांसद और 56 इंच का सीना वाले कह रहे हैं हमे कांग्रेस के 44 सांसद बोलने नही दे रहे हैं ।क्या मज़ाक है देश के साथ

मित्रो मेरी बैंक के पिछले दरवाजे पर नज़र है मैं छोडूंगा नही किसी को , मोदी जी पिछले दरवाजे पर देखते रहे और चोर लाखो करोड़ सामने से ही ले गए। निष्क्रिय सरकार

कोहरे की वजह से मोदी जी का हवाईजहाज नही उड़ पाया तो वो जनसभा में मौजूद नही रह पाए।ये है हमारे देश का फ़क़ीर जो जनता से मिलने के लिए हवाईजहाजों पर निर्भर है

हज़ारो जबाबों से अच्छी हैं मेरी ख़ामोशी , ना जाने कितने सवालों की आबरू रखें

जिस देश का प्रधानमंत्री संसद में बोलने से डरता है सोचो उस देश का क्या भविष्य हो सकता है ये भी दूसरे मनमोहन सिंह निकले। मनमोहन पार्ट 2

चोरी हुई..... 😁चोर भागा.....😁 पीछे पीछे कोतवाल भागा.......☺ "जनता अगर साथ दें, मैं घेर लूँगा, मारूँगा, पाई-पाई निकाल लूँगा"

चोरी हुई..... 😁 चोर भागा..... 😁 पीछे पीछे कोतवाल भागा....... ☺ "जनता अगर साथ दें, मैं घेर लूँगा, मारूँगा, पाई-पाई निकाल लूँगा" 🤑 जनता ने साथ दिया, चोर घिरने लगा..... 😉 गोलियाँ चली... इधर से भी उधर से भी.... 😉 😉 किसी का बच्चा मरा, किसी का बुड्ढा 😱 किसी का सुहाग उजड़ा, किसी का धंधा.... 😱 😱 पर जनता डटी रही...... 🤓 अकस्मात् कोतवाल बोला, "आधा-आधा करले, जाने दूँगा" 😂 😆 😂 😆 😂 😆 😂 😆 😂 चोर चिल्लाया, "साहेब ! मंजूर है" 😝 😜 😝 😜 😝 😜 😝 😜 😝 कोतवाल और चोर गले में बाँहे डाले निकल गये........ 😎 🤑 😇 😂 😅 😆 😉 😇 😍 😂 😃 😄 🤓 🤑 😛 😝 जनता दहाड़ मार रो रही है..... 🙄 फिर भी कोतवाल की बहादुरी के किस्से सुना रही है.... 😎 😡 😡 इसका नोट बंदी से लेना देना नहीं हैं । www.rajneetiofbharat.blogspot.in

ये तो वो बात हो गयी मोदी जी ने बृहमास्त्र से निशाना लगाया कालेधन पर लेकिन वो जनता की छाती को चीरता हुआ कंही और जाने लगा, तो पूरी सरकार चिल्लाने लगी कैशलेस कैशलेस।

अब देश में कैश नही चलेगा धीरे धीरे पारम्परिक व्यवस्था की और बढ़ता भारत ,अब आटे से आटा और चावल से चावल ऐसे व्यापार होगा जैसे की हम पुराने जमाने में किया करते थे। सामान के बदले सामान

प्रधानमंत्री जी झूठ बोलते बोलते थक गए हैं वो थक गए है बीजेपी का पाप ढोते ढोते इसलिए उनके भाषण में आज मज़बूरी दिखी वो बोल गए मैं तो फ़क़ीर आदमी हु चला जाऊंगा अपना झोला उठाके। मोदी जी का असहनीय दर्द

उम्मीद नही थी की एक देश का प्रधानमंत्री ही देश की जनता को बेईमानी करना सिखाएंगे।कि किसी का पैसा लेके दो मत।

एलपीजी गैस बुकिंग में उपभक्ताओं को बड़ी साफगोई से सरकार लगा रही है चुना

आज मैंने अपनी गैस बुकिंग करानी चाही तो पता चला मोदी जी देश की जनता को लूटने का काम कर रहे है पहले 40 सेकंड मोदी जी का भाषण चलता है जिसे आप स्किप नही कर सकते और इस कॉल के लिए हमे पैसे भी देने पड़ते है जंहा पहले 1 मिनट के पैसे लगते थे अब 2 मिनट के पैसे लगते हैं। कोई अगर वो भाषण नही सुनता चाहता तो उस पर ये बंदिशें कैसी , आम जनता की कमाई से मोदी जी मोबाइल ऑपरेटर्स की जेब भर रहे है।  

जिस देश के सभी लोगों को कोई भी सरकार पिछले 70 सालों से पूर्ण रूप से साक्षर नही बना पायी , वंहा कैश लेस सोसाइटी की परिकल्पना करना बेईमानी सी लगता है

मोदी जी ने अपने घर पर सभी सांसदों को प्लास्टिक मनी यानि डेबिट एंड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की ट्रैनिंग दी, अब अगले कई सालों तक भारत के प्रतेक़ नागरिक के लिए सरकार ट्रेनिंग सेंटर खोलेगी। पढ़ेगी इंडिया तभी तो बढ़ेगी इंडिया

जिस देश में 50% घरों में शौचालय नही है वंहा कैश लैस(डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना) व्वयस्था लागु करना कितना बड़ा मज़ाक लगता है।

क्या अब मेरे देश के बुजुर्ग भी एटीएम और पेटीएम का इस्तेमाल करेंगे।

Search Here